Home Tec/Auto Google Pixel 9 Pro Foldable : भारत में लॉन्च हुआ Google का...

Google Pixel 9 Pro Foldable : भारत में लॉन्च हुआ Google का पहला फोल्डेबल फोन, यहां देखें डिटेल्स

0
Google Pixel 9 Pro Foldable

Google Pixel 9 Pro Foldable : गूगल ने भारत में अपना पहला पिक्सल 9 प्रो फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी के लेटेस्ट ‘Made by Google’ इवेंट में नई पिक्सल 9 सीरीज से भी पर्दा उठाया गया। गूगल का यह दूसरा पिक्सल-ब्रैंडेड फोल्डेबल फोन है लेकिन भारत में पहली बार पिक्सल-सीरीज के फोल्डेबल स्मार्टफोन को रिलीज किया गया है। नए Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन में गूगल का Tensor G4 चिपसेट, 8 इंच इनर डिस्प्ले, 6.3 इंच कवर स्क्रीन और 4650mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। आपको बताते हैं नए गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Pixel 9 Pro Fold Price in India

पिक्सल 9 प्रो फोल्ड को भारत में 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,72,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट को ऑब्सिडियन और पोर्सेलियन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

नए पिक्सल फोल्डेबल फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट, क्रोमा और रिलायंस डिजिटल रिटेल आउटलेट पर होगी। गूगल का कहना है कि भारत में यह फोन 22 अगस्त से मिलेगा।

Pixel 9 Pro Fold Specifications

  • पिक्सल 9 प्रो फोल्ड स्मार्टफोन में 8 इंच (2,076×2,152 पिक्सल) LTPO OLED Super Actual Flex इनर डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है।
  • स्क्रीन 2700 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। हैंडसेट में 6.3 इंच (1,080×2,424 पिक्सल) OLED Actual डिस्प्ले मिलती है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है।
  • स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन मिलता है। डिवाइस में 16 जीबी रैम मिलती है। फोन में गूगल का Tensor G4 चिपसेट दिया गया है।
  • पिक्सल सीरीज के इस फोल्डेबल फोन को भारत में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है जबकि यूएस समेत दूसरे देशों में 512 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन भी उपलब्ध है।
  • नया पिक्सल 9 प्रो स्मार्टफोन डुअल-सिम सपोर्ट सकरता है। फोन ऐंड्रॉयड 14 के साथ आता है और कंपनी ने 7 साल के ऐंड्रॉयड OS, सिक्यॉरिटी अपडेट और Pixel Drop अपडेट का वादा किया गया है।
  • गूगल के इस लेटेस्ट फोन में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 48 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा, 10.5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 10.8 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा मिलता है। वाइड और टेलिफोटो कैमरा ऑप्टिकल और इलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ आता है।

पिक्सल 9 प्रो फोल्ड की कवर डिस्प्ले पर अपर्चर एफ/2.2 के साथ 10 मेगापिक्सल और इनर स्क्रीन पर भी 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। Pixel 9 Pro Fold का कैमरा कई एडिटिंग फीचर्स जैसे Face Unblur, Top Shot, Video Boost, Audio Magic Eraser, Made You Look आदि मिलते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, गायरोस्कोप, ई-कंपास, बैरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन में 4650mAh की बैटरी दी गई है जो PPS चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन Qi वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है। हैंडसेट में फेस और फिंगरप्रिंट-बेस्ड बायोमीट्रिक सिक्यॉरिटी सेंसर दिया गया है। डिवाइस IPX8 रेटिंग के साथ आता है।

Read Also: 

Exit mobile version