Monday, November 25, 2024
HomeTec/AutoGoogle Search New update: ये 4 बातें गूगल पर कभी...

Google Search New update: ये 4 बातें गूगल पर कभी न करें सर्च, नहीं तो जाना पड़ेगा जेल; समाज में होगी इंसल्ट

Google Search: गूगल पर वैसे तो आप कुछ भी सर्च कर सकते हैं लेकिन कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें आपको कभी भी गूगल पर नहीं ढूंढना चाहिए. ऐसा करने से आपको जेल की यात्रा भी करनी पड़ सकती है.

google पर क्या न सर्च करें

Google Search: गूगल पर वैसे तो आप कुछ भी सर्च कर सकते हैं लेकिन कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें आपको कभी भी गूगल पर नहीं ढूंढना चाहिए. ऐसा करने से आपको जेल की यात्रा भी करनी पड़ सकती है. google पर ये क्यों न सर्च करे

इसे भी पड़े- अगर Google पर कुँआरी लड़कियाँ अकेले में ये देखती है तो प्रेग्नेंट भी हो सकती है

गूगल पर चाइल्ड पोर्न सर्च न करें

Google Search: गूगल पर कभी न सर्च करे इन 4 बातों को , नहीं तो जाना पड़ सकता है जेल; समाज में हूँ जाएगी बदनामी
Google Search: गूगल पर कभी न सर्च करे इन 4 बातों को , नहीं तो जाना पड़ सकता है जेल; समाज में हूँ जाएगी बदनामी

google पर बच्चों को ये कभी नहीं सर्च करना चाहिए

चाइल्ड पोर्न भारत समेत दुनियाभर के अधिकतर देशों में बैन है. इस पर कंट्रोल करने के लिए तमाम देशों में कठोर कानून बनाए गए हैं. कोई व्यक्ति गूगल पर चाइल्ड पोर्न को सर्च (Google Search) न करे, इसे रोकने के लिए भारत समेत दुनियाभर की सुरक्षा एजेंसियां दिन-रात काम करती हैं. अगर आप गलती से चाइल्ड पोर्न को सर्च करते हैं तो आप पकड़े जा सकत हैं. ऐसे में आपको जेल जाने से लेकर भारी शर्मिंदगी भी उठानी पड़ सकती है.

इसे भी पड़े- ICC Rankings: खत्म हुई क्रिकेट से विराट कोहली की पावर ! बाबर के हाथ गया ये महारिकॉर्ड, जानकर हैरान हो जाओगे

बम बनाने का तरीका जानने से बचें

घर पर बम या दूसरे हथियार बनाने का तरीका कभी भी गूगल पर सर्च (Google Search) नहीं करना चाहिए. दरअसल सभी देशों में इस तरह के शब्द प्रतिबंधित और सुरक्षा एजेंसियों की नजर में होते हैं. अगर आप कभी भी ये शब्द गूगल सर्च में डालते हैं तो सुरक्षा एजेंसियां आपके आईपी एड्रेस के जरिए आसानी से आप तक पहुंच सकती हैं. ऐसे में आपको कोर्ट-कचहरी से लेकर जेल तक की सजा भुगतनी पड़ सकती है.

इसे भी पड़े- Google Pay UPI पिन भूल गए हैं , तो टेंशन ना लें , अभी इसप्रकार पता करे 

किसी प्रकार की फालतू App डाउनलोड न करे

गूगल पर आम लोगों के साथ ही ठग भी सक्रिय रहते हैं. उन्होंने गूगल (Google Search) पर कई ऐसे फर्जी ऐप अपलोड कर रखे हैं, जिन्हें डाउनलोड करते ही आपका मोबाइल या लैपटॉप हैक हो सकता है. इसके साथ ही आपकी पर्सनल इंफोर्मेशन ठगों के हाथ लग सकती है. जिसका फायदा उठाकर वे आपको ब्लैकमेल या आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा सकते हैं.

इसे भी पड़े- फिर से लौटा Joker वायरस, Google ने बैन किये ये 4 ऐप्स, तुरंत डिलीट करें , नहीं आपका फ़ोन हो जाएगा हैक

फर्जी हेल्पलाइन से ठगी कर रहे अपराधी

साइबर ठगों ने गूगल (Google Search) पर विभिन्न कंपनियो के फर्जी हेल्पलाइन नंबर भी अपलोड कर रखे हैं. सामान में कोई भी खराबी होने पर जब लोग इन नंबरों पर कॉल करते हैं तो दूसरी ओर से ओटीपी भेजा जाता है. आप इस ओटीपी को न तो क्लिक करें या ठग को बताएं. दरसअल ऐसा करते ही आपका फोन हैक हो सकता है. चूंकि आजकल सभी के फोन पेटीएम या बैंकों से जुड़े हैं, इसलिए आपका फोन हैक होते ही खाते से जमापूंजी गायब हो सकती है.

Read Also: शादी से पहले उतावले लड़के ने कर दिया ऐसा काम, मंगेतर के माता-पिता हो गए शर्मिंदा, जानकर आपको मजा आ जाएगा

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments