PM Kisan Yojana Update: अगर आपने पीएम किसान योजना(PM Kisan Yojana) के लिए आवेदन किया है तो ये आपके लिए सबसे बड़ी खबर है। इस समय देश के करोड़ो किसान पीएम किसान की 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक मिलने वाला पैसा मई के आखिर में खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। लेकिन हाल ही में सरकार के द्वारा किसानों के लिए बड़ा अभियान शुरु किया गया है जिसके तहत मिलने वाली योजनाओं का लाभ 100 फीसदी तक होगा। इस अभियान को 22 मई यानि कि आज से शुरु किया गया है।
सरकार के इस अभियान के तहत किसानों को 100 फीसदी तक केंद्र सरकार की योजनाओं को लाभ प्राप्त होगा। सरकार के द्वार चलाए जा रहे इस अभियान को 22 मई से 10 जून तक चलाया जाएगा। जिसमें सरकार के प्रवक्ता लोगों के घर-घर जाकर ऐसे किसानों की लिस्ट तैयार करेंगे जो कि किसी कारणों से किस्त से वंचित रहे हैं।
सभी किसानों को मिलेगा सरकार की योजनाओं का लाभ
आपको बता दें उत्तर प्रदेश में तकरीबन 2.83 करोड़ किसानों को इस स्कीम का लाभ मिल रहा है। इसको लेकर बीते दिनों यूपी के सीएम के द्वारा निर्देश दिया गया था।
लगातार अभियान चलाकर प्रदेश के सभी किसानों को केंद्र सरकार की स्कीम का लाभ दिया जाना चाहिए। इस अभियान की सीधे-सीधे मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की ओर से मॉनीटर की जा रही है। अब किसानों की 13 किस्तें किसानों को दी जा चुकी हैं।
बता दें सरकार के इस अभियान के तहत सभी गावों की पंचायतो पर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक किसान लाभार्थी संतृप्तीकरण अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान हफ्ते में 5 दिन यानि कि सोमवार से शुक्रवार तक चलाया जाएगा।
केंद्र सरकार के इस अभियान के जरिए ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग समेत कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आदि को शामिल किया जाएगा। इसके साथ में गांव में लगने वाले शिविर में ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सेक्रेटरी और लेखपाल आदि भी होंगे।