OnePlus 12: चाइनीज टेक कंपनी वनप्लस अगले महीने अपना नया फ्लैगशिप फोन OnePlus 13 लॉन्च करने जा रही है। उससे पहले OnePlus 12 पर 10 हजार रुपये तक की छूट का फायदा उठाया जा सकता है।
OnePlus 12: प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस के नए फ्लैगशिप फोन OnePlus 13 के लॉन्च से पहले OnePlus 12 पर खास डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है। इस फोन को बीते दिनों प्राइस-कट मिला है और अब बड़े इंस्टेंट डिस्काउंट का बेनिफिट भी ऑफर किया जा रहा है। खास ऑफर्स के चलते इस डिवाइस के बेस वेरियंट को 10 हजार रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। डिजाइन से लेकर कैमरा और परफॉर्मेंस तक के मामले में OnePlus 12 दमदार है।
OnePlus 12 में बैक पैनल पर Hasselblad की ओर से ट्यून किया कमरा कैमरा सिस्टम दिया गया है और 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा पोट्रेट फोटोग्राफी के मामले में भी यह फोन कई खास फीचर्स ऑफर करता है। वनप्लस के मौजूदा फ्लैगशिप फोन में एक्वा-टच फीचर का सपोर्ट दिया गया है और इसके चलते हाथ गीले होने पर या फिर स्क्रीन पर पानी की कुछ बूंदें होने पर भी डिवाइस आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
ऑफर्स के चलते सस्ता हुआ OnePlus 12
कंपनी की ओर से अगस्त महीने में OnePlus 12 को प्राइस कट दिया गया था, जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 64,999 रुपये रह गई है। इस 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट को Amazon पर 61,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। अगर ग्राहक इस फोन के लिए OneCard Credit Card, RBL Bank Credit Card, Federal Bank Credit Card या फिर Federal Bank Debit Card की मदद से भुगतान करते हैं तो उन्हें 7000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा।
ग्राहकों को पुराने फोन के बदले 24,150 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है और इसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करता है। यह फोन तीन कलर ऑप्शंस- सिल्की ब्लैक, ग्लेशियल वाइट और फ्लोई एमराल्ड में खरीदा जा सकता है।
ऐसे हैं OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशंस
वनप्लस स्मार्टफोन में 6.82 इंच का 2K OLED ProXDR डिस्प्ले दिया गया है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4500nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इसमें 16GB तक LPDDR5x रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है। इसमें दमदार परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा की बात करें तो बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP OIS मेन कैमरा के साथ 64MP टेलीफोटो कैमरा और 48MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस मिलता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है और दमदार बैकअप के लिए 5400mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। यह डिवाइस 100W SuperVOOC फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग भी ऑफर करता है।
इसे भी पढ़े-
- BSNL ने लॉन्च किया नया सस्ता प्लान, मिलेगी 200 दिनों की वैधता, जानें प्लान डिटेल्स
- Redmi ने लॉन्च किये दो नए स्मार्टफोन, जबर्दस्त कैमरा और प्रोसेसर के साथ, मिलेगी 120W तक की चार्जिंग
- EPFO Pension Calculation: EPFO में 40 साल तक नौकरी के बाद कितनी पेंशन मिलेगी? यहाँ जानें पूरा कैलकुलेशन