Home Finance Redmi ने लॉन्च किये दो नए स्मार्टफोन, जबर्दस्त कैमरा और प्रोसेसर के...

Redmi ने लॉन्च किये दो नए स्मार्टफोन, जबर्दस्त कैमरा और प्रोसेसर के साथ, मिलेगी 120W तक की चार्जिंग

0
Redmi ने लॉन्च किये दो नए स्मार्टफोन, जबर्दस्त कैमरा और प्रोसेसर के साथ, मिलेगी 120W तक की चार्जिंग

Redmi K80 Series की मार्केट में एंट्री हो गई है। कंपनी के नए फोन 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं। इनमें कंपनी 120W वॉट तक की चार्जिंग दे रही है। फोन का कैमरा सेटअप भी जबर्दस्त है।

Redmi K80 Series की मार्केट में एंट्री हो गई है। कंपनी अपनी इस नई सीरीज में दो फोन- Redmi K80 और Redmi K80 Pro ऑफर कर रही है। इन फोन को अभी चीन में लॉन्च किया गया है। ये फोन 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं। रेडमी K80 की शुरुआती कीमत चीन में 2499 युआन (करीब 29,170 रुपये) और रेडमी K80 प्रो की शुरुआती कीमत 3699 युआन (करीब 43,180 रुपये) है। कंपनी ने रेडमी K80 प्रो का एक चैंपियन एडिशन भी लॉन्च किया है। यह 16जीबी रैम और 1टीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 4999 युआन (करीब 58,365 रुपये) है। कंपनी इन फोन में 120 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग, जबर्दस्त कैमरा सेटअप और पावरफुल प्रोसेसर के साथ कई धांसू फीचर दे रही है। आइए डीटेल में जानते हैं इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

रेडमी K80 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 3200×1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का 2K डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। यह डिस्प्ले 3200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 दे रही है। मल्टी-टास्किंग और गेमिंग के लिए फोन में क्वालकॉम एआई इंजन दिया गया है। साथ ही फोन में कंपनी हीट मैनेजमेंट के लिए 3D कूलिंग सिस्टम भी दे रही है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 6550mAh की है, 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओएस की बात करें तो फोन Xiaomi HyperOS 2.0 पर काम करता है।

रेडमी K80 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन

रेडमी के इस फोन में 6.67 इंच का TCL M9 OLED 2K फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है। 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 3200 निट्स का है। यह डिस्प्ले शाओमी की Qingshan Eye Care 2.0 टेक्नोलॉजी से लैस है। फोन 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दे रही है।

फोन के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में दी गई बैटरी 6000mAh की है। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में कंपनी IP68 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट रेटिंग दी गई है। यह फोन Xiaomi HyperOS 2.0 ओएस पर काम करता है।

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version