GT vs LSG Highlights : मुंह के बल गिरा गेंदबाज! मैदान पर मच गई अफरा-तफरी, जी हाँ दोस्तों, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में दो बार बड़ा हादसा टल गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात के तेज गेंदबाज अरशद खान के पैर बॉलिंग करते हुए बुरी तरह से लड़खड़ा गए। बॉल डालने से ठीक पहले अरशद का पैर फिसल गया और वह जमीन पर धड़ाम से गिर पड़े।
अरशद थोड़ी देर के लिए ग्राउंड पर ही बैठे रहे और उन्हें देखकर ऐसा लगा कि वह काफी बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं। इसी ओवर में एक बार फिर अरशद के साथ कुछ ऐसा ही हादसा हुआ। गनीमत यह रही कि गुजरात के फास्ट बॉलर को कोई बड़ी चोट नहीं आई। हालांकि, दूसरी बार पैर फिसलने के बाद अरशद ग्राउंड से बाहर चले गए।
बाल-बाल बचे अरशद खान
गुजरात टाइटंस और लखनऊ के बीच खेले जा रहे मुकाबले में अरशद खान दो बार बाल-बाल बच गए। दरअसल, पारी का दूसरा ओवर फेंकने आए अरशद अपने स्पेल की पहली ही गेंद फेंकने जा ही रहे थे कि उनका पैर बुरी तरह से फिसल गया। अरशद धड़ाम से जमीन पर गिर पड़े और थोड़ी देर उठ भी नहीं सके।
अरशद को देखकर ऐसा लगा कि उनके कंधे में जोरदार चोट लगी है। हालांकि, फिजियो द्वारा चेकअप करने के बाद अरशद ने फिर से गेंदबाजी शुरू कर दी। ओवर में अरशद ने चार गेंद ही फेंकी थीं कि एक बार फिर उनका पैर फिसल गया।
मुंह के बल गिरा गेंदबाज! मैदान पर मच गई अफरा-तफरी, देखें वीडियो
Arshad Khan my goodness pic.twitter.com/VZdiTkEnBo
— cricketvideoz (@cricketvid98507) May 22, 2025
जैसे-तैसे अरशद ने अपना यह ओवर पूरा किया और वह तुरंत मैदान से बाहर चले गए। अरशद को कितनी गंभीर चोट लगी है इसका पता नहीं लग सका है। हालांकि, वह खुद से चलकर ग्राउंड से बाहर गए।
लखनऊ की धमाकेदार शुरुआत
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत धमाकेदार रही है। एडम मार्करम और मिचेल मार्श खबर लिखे जाने तक 9 ओवर में 83 रन जोड़ चुके हैं। मार्श काफी अटैकिंग अप्रोच के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं और वह अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं।
वहीं, मार्करम का बल्ला भी जमकर चल रहा है। मार्श ने अपनी फिफ्टी महज 33 गेंदों में पूरी की। बता दें कि लखनऊ प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है।
Read Also:
- मर्द भी करते हैं नामर्द वाली हरकत, टॉयलेट में ऐसे करते हैं पेशाब? अगर आप भी करते हैं ऐसा तो हो जाएं सावधान
- IPL 2025 के 3 सबसे वाहियात खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी को लगा चुके हैं 62 करोड़ चूना
- IPL 2025 Orange & Purple Cap : सूर्यकुमार ऑरेंज कैप से कितने रन दूर, क्या जसप्रीत बुमराह जीत पाएंगे पर्पल कैप