Friday, March 29, 2024
HomeNewsGT vs MI IPL Qualifier 2: आज होगा आईपीएल क्वालीफायर का दूसरा...

GT vs MI IPL Qualifier 2: आज होगा आईपीएल क्वालीफायर का दूसरा मुकाबला, रोहित-हार्दिक में कौन होगा फाइनल का हकदार? जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 टीम

GT vs MI IPL Qualifier 2: आईपीएल 2023 के क्वालिफायर-2 में आज गुजरात टाइटन्स का सामना मुंबई इंडियंस से होना है. इस मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी. दोनों टीमों के बीच यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम(Narendra Modi Stadium in Ahmedabad) में खेला जाएगा.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के क्वालिफायर-2 में आज (26 मई) गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) का सामना पांच बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस से है. हार्दिक पंड्या(Hardik Pandya) की अगुवाई में गुजरात टाइटन्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ क्वालिफायर-1 में 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी ओर रोहित ब्रिगेड ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 81 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की थी. दोनों टीमों के बीच यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल बॉलिंग का रिकॉर्ड तोड़ने वाले आकाश मधवाल की कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी

मुंबई की बल्लेबाजी है लोहे जैसी मजबूत

लखनऊ के खिलाफ मुंबई इंडियंस की बड़ी जीत गुजरात के लिए खतरे की घंटी है. मुंबई का इस सीजन में प्रदर्शन उतार-चढ़ाव वाला रहा है, लेकिन अब लगता है कि उसकी टीम सही समय पर अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट आई है. कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड ने अभी तक चुनौतियों का अच्छी तरह से सामना किया है. उनके अलावा युवा बल्लेबाज नेहल वढेरा भी अपना प्रभाव छोड़ रहे हैं, जबकि रोहित शर्मा और ईशान किशन की सलामी जोड़ी भी अपनी भूमिका निभा रही है. इससे रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अपने छठे खिताब की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा रही है.

आकाश मधवाल पर फिर रहेंगी MI फैन्स की निगाहें

मुंबई इंडियंस की बॉलिंग यूनिट की बात की जाए, तो अनकैप्ड गेंदबाज आकाश मधवाल ने काफी शानदार खेल दिखाया है. बुधवार (24 मई) को चेन्नई में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में आकाश ने पांच रन देकर पांच विकेट निकाले थे. मुंबई के अन्य गेंदबाजों में अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला और तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ ने भी प्रभावशाली गेंदबाजी की है. पिछले कुछ मैचों में रन लुटाने वाले तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन में लखनऊ के खिलाफ 2 ओवरों में 7 रन देकर एक विकेट लिया जो कि मुंबई के लिए अच्छा संकेत है.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: मुम्बई की तरफ से इस सीजन किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं

दूसरी ओर गुजरात टाइटन्स को लगातार दूसरी बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. गुजरात के सभी खिलाड़ियों ने अभी तक अहम योगदान दिया है. बल्लेबाजी में शुभमन गिल और विजय शंकर ने शानदार प्रदर्शन किया है. गिल चेन्नई के खिलाफ अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन लीग चरण के अंतिम दो मैचों में शतक जड़ने वाला यह सलामी बल्लेबाज मुंबई के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगा.

शुभमन गिल क्या फिर करेंगे कमाल?

गिल ने गुजरात टाइटन्स की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी बखूबी संभाल रखी है. इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने अभी तक 15 मैचों में 722 रन बनाए हैं. गुजरात की तरफ से उनके बाद सर्वाधिक रन विजय शंकर ने बनाए हैं, लेकिन वह गिल से 421 रन पीछे हैं. शंकर के नाम पर अभी 12 मैचों में 301 रन दर्ज हैं.

गिल को इस सत्र में सर्वाधिक रन बनाकर आरसीबी के फाफ डुप्लेसिस से ऑरेंज कैप हासिल करने के लिए केवल आठ रनों की जरूरत है. गुजरात के लिए हालांकि कप्तान हार्दिक पंड्या(Hardik Pandya) का खराब प्रदर्शन चिंता का विषय है. उन्होंने पिछले पांच मैचों में केवल 45 रन बनाए हैं. मध्यक्रम में डेविड मिलर भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. पिछले तीन मैचों में तो वह दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाए थे.

इसे भी पढ़ें – How To Dye Hair Naturally: मिल गया सफेद बालों को काला करने का रामबाण इलाज, नेचुरल डाई बनाकर इस तरह करें इसका इस्तेमाल

शमी-राशिद गुजरात के लिए होंगे अहम

गुजरात टाइटन्स की गेंदबाजी पूरी तरह से मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और राशिद खान(Mohammed Shami, Mohit Sharma and Rashid Khan) पर निर्भर है. अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी(Experienced fast bowler Mohammed Shami) 26 विकेट्स के साथ पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं. वहीं अफगानी स्पिनर राशिद खान 25 विकेट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं. यदि मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) के बल्लेबाजों ने इन दोनों गेंदबाजों का अच्छे से निपटा लिया तो उनकी मैच पर दमदार पकड़ बन सकती है.

कागज पर मुंबई का पलड़ा थोड़ा भारी

मुंबई और गुजरात टाइटन्स(Gujarat Titans) के बीच अबतक तीन मुकाबले हुए हैं, जिसमें दो मौकों पर रोहित की टीम विजयी रही. वहीं एक मुकाबला गुजरात टाइटन्स ने अपने नाम किया था. दोनों टीमों के बीच पहला मैच पिछले सीजन में हुआ था, जिसमें मुंबई को 5 रनों से जीत नसीब हुई. फिर मौजूदा सीजन में पहले गुजरात ने 55 रनों से जीत का स्वाद चखा, उसके बाद रिवर्स फिक्सर में मुंबई ने 27 रनों से बाजी मारी. अब इस मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) का सामना करेगी.Live TV

इसे भी पढ़ें – MI vs LSG: निकोलस पूरन का विकेट गिरते ही झूम उठीं थी नीता अंबानी तो गंभीर चेहरा हुआ था गुस्से से लाल, देखें वायरल वीडियो

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments