Home News Gurugram Weather Latest Update Today: “हो जाएँ अलर्ट” अगले तीन दिन तक...

Gurugram Weather Latest Update Today: “हो जाएँ अलर्ट” अगले तीन दिन तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

0
Gurugram Weather Latest Update Today: "हो जाएँ अलर्ट" अगले तीन दिन तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

Gurugram Weather Latest Update Today: गुरुग्राम में अगले तीन दिन तक बारिश का यलो अलर्ट रहेगा। गुड़गांव में रविवार को भी सुबह व शाम के वक्त अच्छी बारिश हुई। रात को 27.5 एमएम बारिश हुई। हरियाणा के ऊपर कम दबाव से देश की तरफ से नमी वाली हवाएं आएंगी जिससे मॉनसून की सक्रियता बढ़ेगी। AQI में सुधार की उम्मीद है।

Gurugram Weather Latest Update : बारिश को लेकर मौसम विभाग ने गुरुग्राम में अगले तीन दिन तक यलो अलर्ट जारी रखा है। रविवार को भी सुबह व शाम के वक्त अच्छी बारिश हुई। हालांकि दिन में आसमान पर बादल भी रहे और धूप भी खिली। शाम को साढ़े पांच बजे फिर से बारिश शुरू हो गई। वहीं 24 घंटे के दौरान रविवार को 27.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते रात के तापमान 2.2 की गिरावट के साथ 25.7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि मॉनसून टर्फ का पश्चिमी छोर अब उत्तर की तरफ सामान्य स्थिति में पहुंच रहा है। जिससे मॉनसून की सक्रियता आगे बढ़ने की संभावना है। पंजाब पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना हुआ है। जिससे हरियाणा के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना मौसम विभाग जता रहा है।

हरियाणा के ऊपर कम दबाव से अरब सागर की तरफ से नमी वाली हवाएं बढ़ेंगी और 17 जुलाई से फिर से बारिश की गतिविधियां और ज्यादा होंगी। हवा के साथ 17 जुलाई रात से 20 जुलाई के दौरान बीच-बीच में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान कुछ एक क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना बन रही है।

कहां कितनी बारिश

  • गुड़गांव-24.5
  • कादीपुर-15
  • हरसरू-15
  • वजीराबाद-34
  • बादशाहपुर15
  • सोहना-18
  • मानेसर-60
  • पटौदी-16
  • फर्रुखनगर-8
  • (आंकड़े मिलीमिटर में)

AQI सामान्य स्तर पर

रविवार को एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) शनिवार के मुकाबले 17 अंक की कमी के साथ 71 दर्ज किया गया। इस वजह से हवा की गुणवत्ता ग्रीन कैटिगरी के करीब बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार बारिश के कारण एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में सुधार होगा और अगले कुछ दिन गुड़गांव और आसपास के क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता संतोषजनक बनी रहेगी।

  • कहां कितना AQI
  • सेक्टर 51-55
  • टेरी ग्राम-90
  • विकास सदन-68

Read Also:  Amazon Prime Day Sale : स्मार्टफोन ही नहीं लैपटॉप्स पर भी पाइये बम्पर डिस्काउंट, हाँथ से न जाने दें ये मौका, फटाफट चेक करें पूरी डिटेल्स

Exit mobile version