Home Health Hair Care Best Tips: बालों की समस्या से हैं परेशांन तो आज...

Hair Care Best Tips: बालों की समस्या से हैं परेशांन तो आज ही अपनायें ये हेयर मास्क, बेजान बालों में भी आ जाएगी जान

0
Hair Care Best Tips: If you are troubled by the problem of hair, then adopt this hair mask today itself, life will come even in lifeless hair.

Hair Mask Benefits: बालों की मजबूती और खूबसूरती बेहद जरूरी है, लेकिन जरूरी नहीं है कि आप महंगे और केमिकल युक्त प्रोडक्ट यूज करें, कुछ घरेलू उपायों को भी अपनाया जा सकता है.

Homemade Hair Mask: आजकल के दौर में बालों की परेशानी बढ़ती जा रही है. इनके लिए आप अनहेल्दी डाइट, धूल, गंदगी, टेंशन, पॉल्यूशन, चेंज ऑफ वेदर और धूप को जिम्मेदार ठहरा सकते हैं. इसके अलावा लोग केमिकल बेस्ड हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल काफी ज्यादा करते हैं, इसलिए जरूरी है कि आप नेचुरल चीजों का ही इस्तेमाल करें इससे बालों की खोई हुई चमक वापस आ जाएगी. आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन से हेयर मास्क हैं जो बालों की खूबसूरती बढ़ा देंगे और कई परेशानियों से निजात मिल जाएगी.

बालों के लिए हेयर मास्क

1. शहद का हेयर मास्क

इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि शहद हमारी स्किन और बालों के लिए काफी फायदेमंद है, यही वजह है कि कई ब्यूटी प्रोडक्ट में इसका इस्तेमाल होता है. शहद से बने हेयर मास्क की मदद से आप रूखे, बेजान और डैमेज बाल को सुधार सकते हैं.

इसके लिए 2 बड़े चम्मच शहद, 2 चम्मच सेब का सिरका और एक बड़ा चम्मच नारियल का तेल लें. अब इन तीनों को एक कटोरी में डालकर मिक्स कर लें और गीले बालों में अप्लाई करें, फिर आधे घंटे के लिए इसे छोड़ दें. आखिर में साफ पानी से बालों को धो लें.

2. दालचीनी का हेयर मास्क

दालचीनी को बालों के लिए एक अहम आयुर्वेदिक औषधि माना जाता है, आप इस हेयर मास्क को तैयार करने के लिए एक कटोरी में दालचीनी पाउडर और नारियल तेल को अच्छी तरह मिला लें. अब इस हेयर मास्क को रात में सोने से पहले बालों में लगाएं और सुबह तक के लिए इसे छोड़ दें. नींद से जागने के बाद बालों को धो लें. इससे न सिर्फ बालों में नई चमक आ जाएगी, बल्कि हेयर फॉल की समस्या भी खत्म होने लगेगी

[ Disclaimer: आपको बता दें यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें.]

Exit mobile version