Home Health Hair Care Best Tips: शैंपू छोड़ो दही से इस तरह धोएं बाल,...

Hair Care Best Tips: शैंपू छोड़ो दही से इस तरह धोएं बाल, दूर हो जाएगी चुटकियों में हेयर प्रॉब्लम्स

0
Hair Care Best Tips: शैंपू छोड़ो दही से इस तरह धोएं बाल, दूर हो जाएगी चुटकियों में हेयर प्रॉब्लम्स

Benefits Of Curd : दही शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है. वहीं दही बालों के लिए भी बहुच लाभदायक होता है. शैंपू के बजाय अगर आप चाहें तो दही का इस्तेमाल बालों के लिए कर सकते है तो इससे बाल चमकदार और मजबूत बनते हैं. चलिए जानते हैं दही से बाल धोने से क्या फायदे मिलते हैं?.शैंपू छोड़ो दही से इस तरह धोएं बाल, दूर हो जाएगी चुटकियों में हेयर प्रॉब्लम्स

Read Also: Walnuts Benefits: महिलाएं रोजाना इतना खाएं अखरोट, इन समस्याओं से हमेशा के लिए मिल जायेगा छुटकारा

Benefits Of Curd For Hair: दही शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है. दही में कैल्शियम के अलावा मैग्नीशियम, विटामिन बी5, विटामिन डी, प्रोटीन जैसे तत्व पाए जाते हैं.वहीं दही को स्किन पर लगाने के फायदों के बारे में आपने सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है कि दही से बाल धोने से आपको कई लाभ मिलते हैं. शैंपू के बजाय अगर आप दही से बालों को धोते हैं तो इससे बाल चमकदार और मजबूत बनते हैं. चलिए आज हम यहां जानते हैं दही से बाल धोने से क्या फायदे मिलते हैं?.

दही से बाल धोने के फायदा

डैंड्रफ दूर करे

दही में एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण के कारण यह डैंड्रफ की ससम्या को दूर करने में मदद करता है. डैंड्रफ का होना आज के समय में आम परेशानी है. ऐसे में इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप एक छोटा चम्मच बेसन और आधा कप दही को मिलाकर उसका पेस्ट बना लें. अब इसे बालों में 20 मिनट कर लगाकर रखें फिर नॉर्मल पानी से धो लें.

Read Also: बम्फर डिस्काउंट के साथ 32 इंच Smart TV के रेट में मिल रहीं है 50 इंच की ये धांसू Smart LED TV, Check here full Details

बालों की ग्रोथ को बढ़ाए

दही बालों को मजबूत करने के साथ-साथ बालों को उगाने में भी मदद करता है, बालों की ग्रोख को बढ़ाने के लिए आप सिर्फ दही को भी बालों में लगा सकते हैं. इससे बाल मजबूत होते हैं और बालों की ग्रोथ बढ़ती है.

खुजली की समस्या कम करे

कई बार मौसम बदलने के कारण सिर में खुजली होने लगती है. लेकिन ज्यादा खुजली करने से स्कैल्प को नुकसान पहुंचता है. वहीं दही से बालों को धोने से खुजली की समस्या नहीं होती है, आप चाहें तो दही के साथ नींबू मिलाकर भी लगा सकते हैं.

Read Also: Face Beauty: किचन में रखी इन चीजो का इस्तेमाल करके आप बन जाएँगे खूबसूरत personality के मालिक, अपनाये ये तरीका

हेयर मास्क

दही को बालों पर हेयर मास्क की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है.इसको इस्तेमाल करने के लिए नहाने से कुछ देर पहले दही को बालों पर लगा कर छोड़ दें अब 30 मिनट बाद बालों को अच्छे से वॉश कर लें. इस तरीके से बाल मजबूत होने के साथ शाइनी भी बनते हैं.

Read Also: बम्फर डिस्काउंट के साथ 32 इंच Smart TV के रेट में मिल रहीं है 50 इंच की ये धांसू Smart LED TV, Check here full Details

Exit mobile version