Home News Hair Care Best TIPS: बालों की हर समस्या से मिल जायेगा...

Hair Care Best TIPS: बालों की हर समस्या से मिल जायेगा छुटकारा अपनाइये ये घरेलू नुख्सा सिर्फ 2-3 बार के इस्तेमाल से मिल जायेगा समस्या निजात

0
Hair Care Best TIPS: बालों की हर समस्या से मिल जायेगा छुटकारा अपनाइये ये घरेलू नुख्सा सिर्फ 2-3 बार के इस्तेमाल से मिल जायेगा समस्या निजात

Hair Care Best TIPS: गलत लाइफस्टाइल, उल्टा सीधा खानपान और प्रदूषण बालों की हालत खराब कर देता है।

जिससे वह टूटने और सफेद होने लगते हैं। ऐसे में एलोवेरा और आंवला का जूस बालों से जुड़ी दर्जनों समस्याओं में रामबाण इलाज साबित हो सकता है। बालों से जुड़ी समस्याओं में आंवले का इस्तेमाल पिछले कई सालों से होता आया है। जबकि एलोवेरा भी त्वचा और बालों का खास ख्याल रखता है।

बालों के लिए बेहद फायदेमंद हैं आंवला-एलोवेरा

आंवला और एलोवेरा आपको टूटते बालों से निजात दिला सकते हैं। अगर आपके बाल सफेद हो रहे हैं या फिर उनकी चमक गायब हो गई है तो एलोवेरा और आंवला का यूज करें।

बालों के लिए कैसे फायदेमंद है एलोवेरा

एलोवेरा बालों के लिए बेहद फायदेमंद है। यह सिर की त्वचा से इंफेक्शन हटाता है। साथ ही स्कैल्प को नमी देता है। इसमें पाए जाने वाले एंटीफंगल गुण बालों को मजबूत बनाते हैं। खास बात ये है कि एलोवेरा बालों को गहराई से रिपेयर करता है।

बालों के लिए कैसे फायदेमंद है आंवला

एलोवेरा के साथ ही आंवला भी बालों के लिए बेहद फायदेमंद है। जो उन्हें जड़ से मजबूत बनाता है और उनका टूटना कम करता है। खास बात ये है कि आंवला बालों की ग्रोथ में भी हेल्फुल है। इसके उपयोग से सफेद बालों की समस्या खत्म होती है और वह मजबूत बनते हैं।

  1. मजबूत और शाइनी बालों के लिए घरेलू नुस्खा
  2. सबसे पहले एक कटोरा एलोवेरा का जेल लें।
  3. फिर इसमें आधा कम आंवले का जूस मिलाएं।
  4. इसे मिक्स करके बालों की जड़ों पर लगाएं।
  5. इससे स्कैल्प पर हल्की मसाज भी करते रहें।
  6. जब मिश्रण बच जाए तो इसको बालों पर लगा लें।
  7. इसे करीब आधा घंटा बालों पर लगा रहने दें।
  8. इसके बाद आप हल्के गुनगुने पानी से बालों को धो लें।
  9. रीठे या माइल्ड शैंपू का भी उपयोग कर सकते हैं।

बेहतर रिजल्ट के लिए अपनाएं टे टिप्स

मजबूत औल लंबे बालों के लिए आप इस नुस्खे को हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें। लिहाजा आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में बालों का टूटना कम हो जाएगा। साथ ही झड़ते बालों से निजात मिलेगी और हेयर शाइन भी बनेंगे।

[Disclaimer: आपसे निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।]

इसे भी पढ़ें – सचिन तेंदुलकर ने जैसे ही Shubman Gill को दी बधाई, वैसे ही फैंस बोले सारा भाभी कैसी है…

Exit mobile version