hair grow faster : हेयर को झड़ने और टूटने बचाने के लिए एलोवेरा का इस तरह करें इस्तेमाल, हफ्ते के अंदर नजर आयेगा फर्क आपको बता दें कि औषधीय तत्वों से भरपूर एलोवेरा जेल बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मददगार होता है। कुछ खास तरीकों से एलोवेरा का इस्तेमाल कर आप भी अपने बालाओं को झड़ने से बचा सकते हैं।
एलोवेरा जेल गुणों की खान है, स्किन केयर से लेकर बालों की देखभाल में इसका कोई मुकाबला नहीं है। अगर आपके बाला भी बहुत ज़्यादा झड़ रहे हैं या डैमज हो गए हैं तो आप इन कुछ ख़ास तरीकों से एलोवेरा का इस्तेमाल कर अपने बालों के बेहतरीन केयर कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें – Elaichi Benefits For Mens: इलायची मर्दों के लिए वरदान से कम नहीं है, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका और बहुत कुछ
दरअसल, औषधीय तत्वों से भरपूर एलोवेरा जेल बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मददगार है। चलिए हम आपको बताते हैं कि हेयर केयर में एलोवेरा जेल का कैसे इस्तेमाल करने से आप बालों को लंबा और खूबसूरत बना सकते हैं।
एलोवेरा लगाएं || apply aloe vera
बालों में एलोवेरा लगाकर आप अपने हेयर की ग्रोथ को बढ़ा सकते हैं। एलोवेरा की फ्रेश पत्ती तोड़ें और इसे बीच में से काट लें। अब पत्ती के अंदरुनी हिस्से को बालों पर रब करें। वहीं अगर आप चाहें तो एलोवेरा के सफेद गूदे को अलग से निकालकर भी बालों पर अप्लाई कर सकते हैं।
एलोवेरा मास्क || aloe vera mask
एलोवेरा से बना नेचुरल हेयर मास्क डैमेज हेयर की देखभाल करता है और उन्हें लंबा बनाता है। इसलिए एलोवेरा जेल में शहद, अंडे का सफेद भाग, मेथी के दाने और जोजोबा ऑइल मिलाकर बालों पर लगाएं। अब 1 घंटे बाद बालों में शैंपू कर लें, इससे आपकी हेयर ग्रोथ फास्ट होने लगेगी।
एलोवेरा टोनर || aloe vera toner
एलोवेरा से आप बालों के लिए नेचुरल टोनर भी बना सकते हैं।आधा कप एलोवेरा जेल आधा चम्मच अदरक का रस मिलाकर ब्लेंड कर लें। अब इस मिक्सचर को स्प्रे बोतल में भरें और बालों पर लगाने के 20 मिनट बाद हेयर वॉश कर लें।
एलोवेरा और आंवला कॉम्बिनेशन || Aloe vera and amla combination
हेयर केयर में एलोवेरा और आंवले का इस्तेमाल करके भी आप बालों को लंबा और घना बना सकते हैं। इसके लिए एलोवेरा जेल में आंवले का रस मिलाकर बालों पर अप्लाई करें और फिर 15-20 मिनट बाद साफ पानी से बाल धो लें। नियमित रूप से ये नुस्खा अपनाने पर आपके बाल खूबसूरत और आकर्षक दिखाई देंगे।
[आपको बता दें ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य ले ]