Hardik Pandya : 13 अप्रैल(रविवार) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच IPL 2025 का 29वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले के दौरान अंपायर्स मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या का बल्ला चेक करते हुए नजर आए।
सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद जब पांड्या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, तो अंपायर ने उनके बल्ले की चौड़ाई की जांच की। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह इस बात को सुनिश्चित करना चाहते थे कि उनका बल्ला टूर्नामेंट के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार हो।
अंपायर ने तीन खिलाड़ियों का बल्ला चेक किया
अंपायर को एक हार्दिक का बल्ला चेक करने के लिए एक उपकरण का इस्तेमाल करते हुए देखा गया। 13 अप्रैल को खेले गए दो मैच में यह तीसरा मामला था, जब अंपायर ने बल्लेबाज का बल्ला चेक किया।
इससे पहले, जयपुर में राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मैच के दौरान शिमरोन हेटमायर और फिलिप साल्ट के बल्ले की भी जांच की गई थी। आपको बता दें कि, आईपीएल में अंपायर के पास किसी भी बल्लेबाज का बल्ला चेक करने की अनुमति होती है।
अंपायर ने यह सुनिश्चित करने के लिए बल्ले की जांच की थी कि वह आईपीएल के नियमों के अनुसार है या नहीं। बल्ले की जांच IPL के नियम 5.7 के तहत की गई। यह नियम बल्ले के आकार को लेकर है।
हालांकि आईपीएल के नियमों में बल्ले के आकार का उल्लंघन करने पर कोई जुर्माना नहीं है। अगर बल्ला आईपीएल नियमों के अनुसार नहीं होता है तो उस स्थिति में बल्लेबाज को दूसरे बल्ले का इस्तेमाल करने के लिए कहा जाता।
आईपीएल में बैट के साइज का नियम क्या है?
नियम के हिसाब से बल्ले की कुल लंबाई हैंडल को मिलाकर 38 इंच (96.52 सेमी) से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं बल्ले की चौड़ाई 4.25 इंच (10.8 सेमी) से अधिक नहीं होनी चाहिए। बल्ले की डेप्थ 2.64 इंच (6.7 सेमी) से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। बल्ले के किनारे 1.56 इंच (4.0 सेमी) से अधिक नहीं होने चाहिए। बल्ले के हैंडल की कुल लंबाई 52% से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Read Also:
- kadwa kheere ki pahchan kaise kare: “चखने की जरूरत नहीं”, ऐसे करें कड़वे खीरे की पहचान
- 7300mAh, 256GB स्टोरेज, 12GB रैम के साथ लांच हुआ iQOO Z10, iQOO Z10x, जानिए कीमत
- WhatsApp अचानक हुआ डाउन, ऐसा करना हो रहा मुश्किल