Home News आईपीएल से पहले आया Hardik Pandya का Fitness Update, यहाँ देखें

आईपीएल से पहले आया Hardik Pandya का Fitness Update, यहाँ देखें

0
आईपीएल से पहले आया Hardik Pandya का Fitness Update, यहाँ देखें

Hardik Pandya Fitness Update :  हार्दिक पंड्या ने पिछले दो आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटन्स (GT) की कप्तानी की थी. एक बार यानी 2022 में चैम्पियन भी बनाया था. इस बार हार्दिक को मुंबई इंडियंस ने ट्रेडिंग विंडो के जरिए अपनी टीम में शामिल किया. पंड्या को वर्ल्‍ड कप 2023 में बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी. मगर वो अब ठीक हो गए हैं…

Hardik Pandya Fitness Update : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट को लेकर सभी 10 फ्रेंचाइजीज ने अपनी तैयारियां भी दमदार अंदाज में शुरू कर दी हैं. मगर इसी बीच 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है.

टखने में चोट के कारण मुंबई टीम के नए कप्तान हार्दिक पंड्या इस समय क्रिकेट से दूर हैं. हाल ही में खबर आई थी कि पंड्या आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में मुंबई फ्रेंचाइजी के मैनेजमेंट का सिरदर्द बढ़ गया होगा. मगर अब एक अच्छी खबर ये सामने आ रही है कि पंड्या अब फिट हो गए हैं. टीओआई के मुताबिक, पंड्या के टखने की चोट पूरी तरह से ठीक हो गई है और वो रोज ट्रेनिंग कर रहे हैं. वो पूरी तरह से फिट हैं.

IPL में खेलते नजर आएंगे पंड्या

भारतीय टीम को अगले साल 11 जनवरी से अपने घर में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. तब तक पंड्या पूरी तरह ठीक हो जाएंगे और कप्तानी भी करते नजर आएंगे. इसके बाद मार्च और मई के बीच IPL 2024 सीजन होगा. पंड्या तब मुंबई की कप्तानी भी करते नजर आएंगे.

एक सूत्र ने बताया कि पंड्या के बारे में जो बातें चल रही है कि वो IPL 2024 में नहीं खेलेंगे, वो महज एक अफवाह है. आईपीएल में अभी भी 4 महीने का समय बचा हुआ है. इसीलिए ये सब सिर्फ अटकलें हैं.

वर्ल्ड कप के दौरान लगी थी पंड्या को चोट

बता दें कि पंड्या को वर्ल्‍ड कप 2023 में बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी. जिसके बाद वो वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गए थे. चोटिल होने की वजह से वो साउथ अफ्रीका दौरे से भी बाहर हो गए. हार्दिक पंड्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल में पंड्या ने इंस्‍टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किए थे. जिसमें वो जिम में पसीना बहाते हुए और बेटे के साथ मस्‍ती करते हुए नजर आ रहे थे.

मुंबई के साथ 4 आईपीएल जीत चुके हार्दिक

हार्दिक पंड्या के करियर को संवारने में मुंबई इंडियंस का अहम रोल रहा है. मुंबई ने हार्दिक को 2015 में 10 लाख रुपये में खरीदा था. हार्दिक 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई टीम का हिस्सा रह चुके हैं. आईपीएल 2021 तक हार्दिक मुंबई के साथ रहे थे.

फिर साल 2022 की मेगा नीलामी से पहले हार्दिक को मुंबई रिलीज कर दिया. उस सीजन मुंबई इंडियंस की टीम चार खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती थी. यही नहीं तब हार्दिक चोट से भी जूझ रहे थे, शायद इसी चलते मुंबई को ये फैसला लेना पड़ा था. मुंबई ने उस समय रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, कीरोन पोलार्ड और सूर्यकुमार यादव को रिटेन करने का फैसला किया था.

 Read Also: सूर्यकुमार यादव का कट सकता है वर्ल्ड कप से पत्ता, एंकल इंजरी ने बढ़ाई मुश्किलें, जानिए कब तक हो सकती है वापसी

Exit mobile version