बैंक ने ग्राहकों को जो सूचना दी है, उसके अनुसार UPI से 100 रुपये से कम के खर्च का अब एसएमएस अलर्ट नहीं आएगा. इसके अलावा 500 रुपये तक के क्रेडिट का भी एलर्ट नहीं मिलेगा. हालांकि, ई-मेल अलर्ट, हर ट्रांजेक्शन का मिलेगा.
आप जब भी यूपीआई (UPI) से लेन-देन करते हैं तो आपको आपके बैंक द्वारा एसएमएस अलर्ट भेजकर सूचित किया जाता है. आप चाहे 1,000 रुपये का पेमेंट करें या 1 रुपये का, एसएमएस के जरिये आपको पता चल जाता है कि आपके खाते से पैसे निकले हैं. लेकिन अब हर ट्रांजक्शन पर आपको बैंक अलर्ट भेजे ऐसा जरूरी नहीं है. दरअसल, निजी क्षेत्र के दिग्गज बैंक एचडीएफसी ने कम पैसों के लेन-देन पर एसएमएस अलर्ट बंद करने का फैसला किया है. बैंक का यह फैसला 25 जून से लागू होगा. बैंक ने हाल ही में अपने ग्राहकों को इसकी जानकारी दी है.
एचडीएफसी बैंक ने ग्राहकों को जो जानकारी भेजी है, उसके मुताबिक 25 जून से कम मूल्य के लेन-देन से जुड़ा एसएमएस नहीं भेजा जाएगा. हालांकि, पैसे मिलने और भेजने, दोनों के लिए अलर्ट की सीमा अलग-अलग है. बैंक ने ग्राहकों को जो सूचना दी है, उसके अनुसार UPI से 100 रुपये से कम के खर्च का अब एसएमएस अलर्ट नहीं आएगा. इसके अलावा 500 रुपये तक के क्रेडिट का भी एलर्ट नहीं मिलेगा. हालांकि, ई-मेल अलर्ट, हर ट्रांजेक्शन का मिलेगा. ऐसे में बैंक ने सभी ग्राहकों को अपना मेल आईडी अपडेट करने को कहा है ताकि उन्हें हर लेन-देन का अलर्ट मेल पर मिल सके.
छोटे लेन-देन के लिए बढ़ा UPI का इस्तेमाल
पिछले कुछ वर्षों से यूपीआई के जरिए लेन-देन में ट्रांजैक्शन की औसत वैल्यू धीरे-धीरे कम हो रही है. वर्ष 2022 की दूसरी छमाही में यह 1,648 रुपये से 8 फीसदी कम होकर 2023 की दूसरी छमाही में 1,515 रुपये हो गया. इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि छोटे लेन-देने के लिए यूपीआई का इस्तेमाल बढ़ा रहा है.
वर्ल्डलाइन इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रांजैक्शंस के वॉल्यूम और वैल्यू के हिसाब से देश के तीन प्रमुख यूपीआई (UPI) ऐप फोनपे (PhonePe), गूगलपे (GooglePay) और पेटीएम (Paytm) हैं. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के आंकड़ों के मुताबिक यूपीआई के जरिए लेन-देन कैलेंडर वर्ष 2023 में 10 हजार करोड़ का आंकड़ा पार कर करीब 11.8 हजार करोड़ पर पहुंच गया.
इसे भी पढ़े –
- ITR Filing 2024: टैक्सपेयर्स अलर्ट! ITR दाखिल करते समय सबसे पहले ये काम अवश्य करें, नही तो आयेगा नोटिस, भरना पड़ेगा जुर्माना
- Income Tax Department की चेतावनी, 31 मई तक कर लें ये काम, नहीं तो देना होगा ज्यादा टैक्स
- PVC Aadhaar Card: बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी घर बैठे मंगवाएं PVC Aadhaar Card, बस देने होंगे 50 रुपये