Home News “हो गया दूध का दूध पानी का पानी ” ऑस्ट्रेलिया के...

“हो गया दूध का दूध पानी का पानी ” ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की जगह लेगा ये धाकड़ खिलाड़ी

0
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की जगह लेगा ये धाकड़ खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की जगह लेगा ये धाकड़ खिलाड़ी  आपको बता दें कि
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के कार का एक्सीडेंट बीते 30 दिसंबर को हम्मदपुर झाल के पास हुआ. ऋषभ दिल्ली से रुड़की अपने घर को जा रहे थे.

फिलहाल ऋषभ पंत मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. जहाँ से पता चल रहा है कि ऋषभ पंत कम से कम 6 महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे. ऐसे में ऋषभ पंत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज को मिस करेंगे.

कौन लेगा टेस्ट टीम में ऋषभ पंत की जगह

ऋषभ पंत निश्चित ही भारत के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी में ऋषभ पंत का जगह लेने के लिए दो खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. एक हैं बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन वहीं दूसरी तरफ घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले केएफ भरत हैं.

मोहम्मद अजहरुद्दीन का बड़ा बयान

भरतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा, ‘ऋषभ पंत के साथ काफी बुरा हुआ. भारतीय टेस्ट टीम में ईशान किशन को चुना गया है और वह जिस तरह की लय में हैं. मुझे लगता है कि विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए वह ज्यादा मजबूत दावेदार होंगे.’

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने आगे कहा कि,

‘ईशान किशन भी ऋषभ पंत की तरह ही बेखौफ होकर खेलते हैं और वह लेफ्ट हैंड के बल्लेबाज हैं. भारत के शीर्ष और मध्यक्रम में इस तरह की विविधता की जरूरत है.’

सूर्यकुमार यादव के टेस्ट चयन पर कही ये बात

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट सीरीज के लिए पहली बार इस फाॅर्मेट में सुर्यकुमार यादव को मौका मिल रहा है. इस सलेक्शन पर अजहरुद्दीन बहुत ही प्रसन्न हैं.

साल 1990 से 1998 तक लगभग एक दशक तक भारत के लिए खेलने वाले तथा 221 मैचों में कप्तानी करने वाले इस पूर्व खिलाड़ी ने इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में हर प्रारूप के लिए अलग कप्तान रखने की वकालत की.अब काफी क्रिकेट खेला जा रहा है. ऐसे में टीमों को नियमित सफलता हासिल करने के लिए हर प्रारूप में अलग कप्तान रखने की जरूरत होगी. सिर्फ कप्तान ही नहीं मैं चाहूंगा अलग प्रारूप के कोच भी अलग हो.

 

इसे भी पढ़ें – रोहित शर्मा पर आगबबूला हुए रविचंद्रन अश्विन, कहा “तुम ऐसा नहीं कर सकते हो, तुम्हे कोई अधिकार नहीं है…..” वजह जानकर फैंस…

Exit mobile version