Wednesday, May 8, 2024
HomeHealthHow to make Home Remedy for your face : "चांद सा चमकेगा...

How to make Home Remedy for your face : “चांद सा चमकेगा चेहरा”, आज ही घर पर बनायें ये फेस क्रीम, चेहरा हो जायेगा सुन्दर और मासूम

How to make Home Remedy for your face : “चांद सा चमकेगा चेहरा”, आज ही घर पर बनायें ये फेस क्रीम, चेहरा हो जायेगा सुन्दर और मासूम आपको बता दें अगर आप अपने चेहरे को सुन्दर और आकर्षक बनाना चाहते हैं तो आप इस घरेलू नुश्खे को अपनाकर सुंदर और बेदाग बना सकते हैं आइये जानते हैं कैसे हम इस घरेलू नुश्खे को बना सकते हैं। और इसे कैसे अपना सकते हैं।

चेहरे पर निखार लाने के लिए हम कौन-कौन सी क्रीम का इस्तेमाल नहीं करते है, लेकिन लाजमी है कि उनके नुकसान भी हों. इसलिए आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने वाले हैं, जो आपको देगा चांद जैसा रोशन चेहरा, फिर सब आपको देखते ही गाएंगे ‘ये चाँद सा रोशन चेहरा’. तो आइए जानते हैं कैसे बनाई जाती है ये क्रीम.

Read Also: face blackness remove : चेहरे के दाग धब्बे, झाईयां और कालेपन को चुटकियों में करें दूर

केसर में मिलाएं ये सामग्री | Mix these ingredients in saffron

केसर को चेहरे पर लगाने से फायदे मिलते हैं. ये हमारे चेहरे से दाग-धब्बों को कम करता है और बेदाग़ निखार देता है. केसर के साथ कुछ चीजों को मिलाकर लगाने से आप खूबसूरत निखार पा सकती हैं. आइए जानते हैं किन चीजों को मिलकर बनाएं ये क्रीम.

  • एलोवेरा- 2 चम्मच
  • बदल का तेल – 5 ड्राप
  • विटामिन ई कैप्सूल- 1
  • केसर- 6-7 पंखुड़ी
  • गुलाब जल- 2 चम्मच

ऐसे बनाएं क्रीम | Make cream like this

  • सबसे पहले एक कटोरी में एलोवेरा जेल लें.
  • अब इसमें 5 ड्राप बादाम के तेल की डाल दें.
  • इसके बाद विटामिन ई की कैप्सूल को पिन से फोड़कर उसका तेल निकल लें.
  • अब केसर की 6-7 पंखुड़ियों और गुलाब जल को डालकर अच्छे से मिक्स कर दें.
  • अब आप इसे अपने चहरे पर लगा सकती हैं.
  • आप चाहें तो इस क्रीम को 15 सा 20 दिन तक स्टोर करके भी रख सकती हैं.

इस क्रीम के फायदे | Benefits of this cream

इस क्रीम में एंटी एजिंग गुण हैं जो आपकी स्किन को जवां रखने और फाइन लाइन्स को कम करने में फायदेमंद है.

सर्दियों में हमारी त्वचा रूखी पड़ जाती है, ऐसे में ये क्रीम आपकी स्किन को हाइड्रेट रखती है और मॉइस्चराइज रखें में भी मदद करती है.

मार्केट की ब्यूटी क्रीम इस्तेमाल करने से हमारे चेहरे पर जो निखार आता है वो नेचुरल नहीं होता, बल्कि इससे हमारा चेहरा सफेद दिखने लगता है. अगर आप इस घरेलू नुस्खे को आजमाती हैं तो उम्मीद है कि आपको नेचुरल ग्लो मिलेगा.

घर पर बनी ये क्रीम पिगमेंटेशन को कम करने में भी मदद करती है.

 Read Also: Hairfall Problem solution: क्यों झड़ते हैं बाल? ये हैं 5 अहम वजह, आज ही जान लें नहीं तो जायेंगे गंजे

[ Disclaimer: आपको केवल जागरूक करने के मकसद से इस आर्टिकल को लिखा गया है। सेहत से जुड़ी किसी भी जानकारी को अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. ]

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments