Wednesday, April 24, 2024
HomeHealthHow to get rid of hair fall: Good News! मिल गया झड़ते...

How to get rid of hair fall: Good News! मिल गया झड़ते और टूटते बालों का रामबाण इलाज, इस तरह बनाकर करें इस्तेमाल

How to get rid of hair fall: मिल गया झड़ते और टूटते बालों का रामबाण इलाज, आज हम आपके लिए हेयर फॉल जूस बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। इस जूस के सेवन से आपके बाल तो हेल्दी बनेंगे ही। इसके साथ ही इससे आप पूरे दिन एनर्जी से भी भरा महसूस करते हैं।

Best Juice For Hair Care: विंटर सीजन आते ही आपके बालों में रूखापन, फ्रिजिनेस, ड्रैंड्रफ और हेयर थिनिंग जैसी समस्याएं होने लग जाती हैं। ऐसा अक्सर सर्द हवाओं, रजाई या ब्लैंकेट पहनकर सोने से होता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इससे आपके बालों की नमी खत्म होने लगती है जोकि आपके बालों के झड़ने का कारण बनता है।

ऐसे में आज हम आपके लिए हेयर फॉल जूस बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। इस जूस को आंवला, चुकंदर और गाजर जैसी कई हेल्दी सब्जियों की मदद से तैयार किया जाता है। इस जूस के सेवन से आपके बाल तो हेल्दी बनेंगे ही। इसके साथ ही इससे आप पूरे दिन एनर्जी से भी भरा महसूस करते हैं, तो चलिए जानते हैं हेयर फॉल जूस बनाने की विधि-

हेयर फॉल जूस बनाने की आवश्यक सामग्री-

  • गाजर 2
  • आंवला 2
  • चुकंदर 1
  • मुनक्का 10 से 15
  • मिंट लीव्स 15 से 20
  • अदरक थोड़ा सा
  • नींबू आधा
  • स्वादानुसार नमक

हेयर फॉल जूस कैसे बनाएं? (How To Make Hair Fall Juice)

  1. हेयर फॉल जूस बनाने के लिए आप सबसे पहले आंवला, चुकंदर और गाजर को अच्छी तरह से धो लें।
  2. फिर आप इन सारी सब्जियों को अच्छे से छीलकर बारीक-बारीक टुकड़ों में काट लें।
  3. इसके बाद आप इन सारी सब्जियों को मिक्सर डालकर स्मूद पीस लें।
  4. इसके बाद आप इसमें मुनक्का डालें और एक बार और अच्छी तरह से पीस लें।
  5. अब आपका हेयर फॉल जूस बनकर तैयार हो चुका है।
  6. फिर आप तैयार जूस को एक सर्विंग गिलास में डालें।
  7. इसके बाद आप इसमें ऊपर से नमक और नींबू का रस डालकर सर्व करें।
  8. हेयर फॉल जूस कब और कैसे पीएं? (How To have Hair Fall Juice)
  9. हेयर फॉल जूस को आप नाश्ते और लंच के बीच के ब्रेक टाइम में पी सकते हैं।
  10. अगर आप चाहे तो इसको लंच और डिनर के बीच ब्रेक टाइम में भी सेवन कर सकते हैं।
  11. इसके रोजाना सेवन से आपको इसके बेहतर रिजल्ट देखने को मिलते हैं।

Big News! Urvashi crossed all limits, prayed like this : उर्वशी ने पार की सारी हदें, इस तरह मांगी दुआ कि फैंस के निशाने पर उर्वशी रौतेला, फैंस ने जमकर किया ट्रोल

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments