Home Health How to Hair fall control : क्या आप भी बालों की झड़ने...

How to Hair fall control : क्या आप भी बालों की झड़ने की समस्या को लेकर हैं परेशान, तो आज ही अपनाएं ये नेचुरल होम रेमेडीज, दो दिन में नजर आएगा फर्क

0
How to Hair fall control : क्या आप भी बालों की झड़ने की समस्या को लेकर हैं परेशान, तो आज ही अपनाएं ये नेचुरल होम रेमेडीज, दो दिन में नजर आएगा फर्क

Hair Care Tips: आज हम आपके झड़ते बालों के लिए नैचुरल होम रेमेडी(Natural Home Remedy) लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप झड़ते-टूटते बालों से कुछ ही दिनों में टाटा-बाय-बाय बोल देंगे, तो चलिए जानते हैं झड़ते बालों के लिए नैचुरल होम रेमेडीज.

Natural home remedies for hair fall: बाल आपकी खूबसूरती में अहम भूमिका निभाते हैं. लेकिन आज के समय की लाफस्टाइल, खानपान और बढ़ते प्रदूषण के चलते बालों का झड़ना, ड्रायनेस, डैंड्रफ और असमय सफेद होना आम बात है. इन सारी समस्याओं से बचने के लिए आप बाजार से खरीदकर तरह-तरह के प्रोडक्ट्स लाते हैं.

इसे भी पढ़ें – OPPO जल्द ही ला रहा गजब लुकिंग वाला स्टाइलिश स्मार्टफोन! यहाँ जानिए फीचर्स से कीमत तक

लेकिन ये प्रोडक्ट्स केमिकल से भरपूर होने के कारण आपके बालों को बेहतर बनाने के बजाय डैमेज करने की भूमिका अदा करते हैं. ऐसे में आज हम आपके झड़ते बालों के लिए नैचुरल होम रेमेडी लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप झड़ते-टूटते बालों से कुछ ही दिनों में टाटा-बाय-बाय बोल देंगे, तो चलिए जानते हैं (Natural home remedies for hair fall) झड़ते बालों के लिए नैचुरल होम रेमेडीज……

झड़ते बालों के लिए नैचुरल होम रेमेडी (Natural home remedies for hair fall)

करी पत्ता(Curry leaf)

करी पत्ता खाने के स्वाद को बढ़ाने का काम करते हैं इसलिए खाना पकाने मेें इनका खूब इस्तेमाल किया जाता है. वहीं करी पत्ता विटामिन ए ,बी, सी और ई जैसे कई एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जोकि आपके बालों का झड़ना रोककर उन्हें मजबूती प्रदान करते हैं.

प्याज का रस(onion juice)

प्याज में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जोकि आपकी स्कैल्प और बालों के इन्फेक्शन से बचने में मदद करता है. हेयर फॉल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए प्याज के रस को एक स्प्रे बोतल की मदद या कॉटन बॉल की मदद से बालों में लगा लें. फिर आप इसको गुनगुने पानी और माइल्ड शैंपू की मदद से वॉश कर लें. इससे आपके बालों में चार-चांद लग जाते हैं.

अंडा(Egg)

अंडे हाई प्रोटीन से भरपूर होते हैं इसलिए अंडे का सेवन करना आपकी सेहत के साथ-साथ आपके बालों के लिए फायदेमंद होता है. इसके लिए आप बालों को गीला करके अपने बालों में सीधे ही अंडा लगा लें. इससे बालों को आंतरिक पोषण प्रदान होता है जिससे आपके बालों की संपूर्ण सेहत में सुधार आता है.

इसे भी पढ़ें – Jio ने लॉन्च किया धाँसू प्लान! 400 रुपये से कम में पाइये 84 दिनों की वैधता के साथ पाइये अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और मैसेज और बहुत कुछ

[ Disclaimer: आपको बता दें यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ]

Exit mobile version