Home Health How to make hair black naturally: सफेद बालों की समस्या से पाइये...

How to make hair black naturally: सफेद बालों की समस्या से पाइये छुटकारा, जड़ से हमेशा के लिए हो जायेंगे आपके बाल काले

0
How to make hair black naturally: सफेद बालों की समस्या से पाइये छुटकारा, जड़ से हमेशा के लिए हो जायेंगे आपके बाल काले

Best Hair Care TIPS: सफेद बालों की समस्या से छुटकारा कैसे पाएं? ये सवाल उन लोगों होता है, जो कम उम्र में सफेद बालों की समस्या से जूझ रहे हैं। इसके लिए लोग कैमिकल युक्त प्रोडक्ट और हेयर कलर(Chemical products and hair colors) का यूज करते है। जो एक वक्त के बाद अपना असर खो देते हैं और बालों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में हरी मेथी आपकी इस समस्या को खत्म कर सकती है।

दरअसल, मेथी के पत्ते पोषक तत्वों का भंडार हैं। इनमें विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट के गुण होते हैं। वहीं ओमेगा-3 और -6 फैटी एसिड बालों के झड़ने को रोकते हैं। ये बालों की ग्रोथ भी करते हैं। साथ ही उन्हें मजबूती देते हैं। बालों को काला बनाने में भी हरी मेथी का यूज किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें – How to use hair fall OIL: हेयर फॉल जैसी समस्या से पायें छुटकारा, आजमाइये ये हेयर फॉल आयल, सिर्फ एक सप्ताह के अंदर नजर आएगा फर्क

बालों के लिए कैसे फायदेमंद है मेथी?

हेल्दिफाईमी की रिपोर्ट कहती है कि हरी मेथी सेहत के साथ बालों और स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। इसमें विटामिन सी, ओमेगा 3 एंड 6 फैटी एसिड होते हैं, जो आपके बाल झड़ने से रोकते हैं। उन्हें जड़ से मजबूत करते हैं। मेथी के सेवन और उपयोग से बालों में होने वाली डैंड्रफ से निजात मिलता है।

इसे अगर सही तरीके से यूज किया जाए तो सफेद होते वालों की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा मिल सकता है। साथ ही हेयर फॉल भी खत्म किया जा सकता है। यह बालों को जड़ से काला करने में कारगर होती है।

बालों को काला करने के लिए ऐसे करें हरी मेथी का यूज
  • सबसे पहले आप हरी मेथी के पत्ते पीसकर पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट में आपको अब मेहंदी पाउडर डालना होगा।
  • अब इसमें इंडिगो पाउडर और नारियल तेल मिलाएं।
  • अब आप इसमें हेयर कंडीशनर मिलाकर पेस्ट बनाएं।
  • इन सभी चीजों को बेहतर तरीके से मिक्स करना है।
  • फिर आप इसे 2 घंटे तक जड़े से बालों की लंबाई तक लगाएं।
  • फिर साफ पानी से अपने बालों को 2 घंटे बाद धो लें।
मेथी कलर से बालों को फायदा

हरी मेथी के इस नुस्खे की मदद से आप बालों को जड़ से काला करके उन्हें मजबूत बना सकते हैं। इससे डैंड्रफ की समस्या से भी छुटकारा मिलता है। हालांकि ध्यान रखें कि इस नुस्खे का यूज करने से पहले आप एक्सपर्ट्स या फिर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

[Disclaimer: ये लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है।]

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS test match: जडेजा ने फिर दिखाया चमत्कार Steve Smith को किया चारों खाने चित्त, हो गए बोल्ड, देखें वीडियो

Exit mobile version