Home Health How To Make Plum Hair Mask: बालों को बनायें घना और मजबूत...

How To Make Plum Hair Mask: बालों को बनायें घना और मजबूत सप्ताह के अंदर नजर आयेगा फर्क, जानिए नुस्खा बनाने और इस्तेमाल करने की बिधि

0
How To Make Plum Hair Mask: बालों को बनायें घना और मजबूत सप्ताह के अंदर नजर आयेगा फर्क, जानिए नुस्खा बनाने और इस्तेमाल करने की बिधि

Hair Care new Tips: आज हम आपके लिए आलूबुखारा हेयर मास्क लेकर आए हैं. इस हेयर मास्क के इस्तेमाल से आपको झड़ते बालों से छुटकारा मिलता है. इसके साथ ही प्लम आपके बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में भी मददगार होता है, तो चलिए जानते हैं आलूबुखारा हेयर मास्क कैसे बनाएं.

How To Make Plum Hair Mask: आलूबुखारा विटामिन सी(vitamin C), विटामिन ए(Vitamin A) और फाइबर(fiber) जैसे गुण मौजूद होते हैं. इसलिए आलुबुखारा आपकी सेहत के लिए लाभकारी होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं प्लम आपके बालों को भी ढेरों लाभ प्रदान करता है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए आलूबुखारा हेयर मास्क लेकर आए हैं. इस हेयर मास्क(hair mask) के इस्तेमाल से आपको झड़ते बालों से छुटकारा मिलता है.

इसे भी पढ़ें – Under Eye Mask: डार्क सर्कल्स से हैं परेशान तो चावल के आंटे का ये नुस्खा, कर देगा डार्क सर्कल्स की समस्या से हमेशा के लिए छुट्टी, जानिए अंडर आई मास्क बनाने की बिधि और इस्तेमाल करने का तरीका

इसके साथ ही प्लम आपके बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में भी मददगार होता है. इसलिए इससे आपको लंबे, घने और मजबूत बाल प्राप्त होते हैं, तो चलिए जानते हैं (How To Make Plum Hair Mask) आलूबुखारा हेयर मास्क कैसे बनाएं……

आलूबुखारा हेयर मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-

  • प्लम ऑयल 2 चम्मच
  • ऑलिव ऑयल 2 चम्मच

आलूबुखारा हेयर मास्क कैसे बनाएं? (How To Make Plum Hair Mask)

  • आलूबुखारा हेयर मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
  • फिर आप इसमें 2 चम्मच प्लम ऑयल और इसमें 2 चम्मच ऑलिव ऑयल डालें.
  • इसके बाद आप इन दोनों ऑयल्स को अच्छी तरह से मेल्ट कर लें.
  • अब आपका आलूबुखारा हेयर मास्क बनकर तैयार हो चुका है.

आलूबुखारा हेयर मास्क कैसे इस्तेमाल करें? (How To Apply Plum Hair Mask)

  • आलूबुखारा हेयर मास्क लगाने से पहले बालों को अच्छे से गीला करें.
  • फिर आप इसको तौलिए से पौंछकर साफ कर लें.
  • इसके बाद आप तैयार मास्क को अपने बालों में अच्छी तरह से लगाएं.
  • फिर आप इसको बालों में करीब 10-15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें.
  • इसके बाद आप एक माइल्ड शैंपू की मदद से हेयर वॉश कर लें.
  • अच्छे रिजल्ट के लिए इस मास्क को 2-3 बार इस्तेमाल करें.

इसे भी पढ़ें – Lifestyle New Big Updates: हेल्थ और लाइफस्टाइल को बेहतर बनाने के लिए, अपनाएं ये टिप्स, बन जाएगी गजब की पर्सनालिटी

[Disclaimer: आपको बता दें ये दी गयी जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें.]

Exit mobile version