What is Chat Gpt in Hindi: 30 नवंबर 2022 को इंटरनेट टेक्नोलॉजी की दुनियां में Chat Gpt को लॉन्च किया गया। लांच होने के बाद से ही Chat Gpt लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इस समय चैट जीपीटी को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में ChatGpt का एक नया वर्जन भी लांच हुआ है जिसका नाम Chat GPT 4 है।
Open AI कंपनी ने इस नए वर्जन को एक नए भाषा मॉडल के रूप में तैयार किया है जो इमेज को भी इनपुट के तौर पर स्वीकार कर सकता है। हालांकि Chat Gpt के पुराने वर्जन में केवल Text इनपुट की सुविधा उपलब्ध थी। Open AI द्वारा लाए गए इस नए वर्जन का प्रमुख उद्देश्य Google के द्वारा लाए गए Bard AI Chatbot को कड़ी टक्कर देना और खुद को AI बाजार में बेहतर साबित करने जैसा है।
इसे भी पढ़ें – Amazon Great Summer Sale: लूट लो! iPhone 14 खरीदें सिर्फ 128 रुपये में! ऑफर जानकर फैन्स के उड़े होश, तुरंत ऐसे करें आर्डर
जहां कुछ लोगों का मानना है कि चैट जीपीटी के आने से बहुत सारे व्यक्तियों से उनके रोजगार छिन जाएंगे तो वहीं कुछ लोग ऐसा मान रहे हैं कि आने वाले समय में चैट जीपीटी, गूगल जैसे सर्च इंजन को रिप्लेस करके उसकी जगह ले लेगा।
विशेषज्ञों के इन्हीं दावों ने Chat Gpt के प्रति लोगों की रूचि और बढ़ा दी है। इस समय ज्यादा से ज्यादा लोग चैट जीपीटी के बारे में जानना चाहते हैं, कि Chat Gpt क्या है? और यह कैसे काम करता है? Chat Gpt के फायदे और नुकसान क्या है?
आपको बता दें कि Chat Gpt एक Open AI सॉफ्टवेयर है जो गूगल सर्च इंजन की तरह ही काम करता है। आप Chat Gpt से जो भी सवाल पूछेंगे उनका सीधा जवाब आपको लिखित रूप (Text Format) में मिल जाएगा। हालांकि अब आपके मन में यह भी सवाल उठ रहा होगा कि आखिरकार Chat Gpt गूगल सर्च इंजन से किस प्रकार अलग है? आपकी जानकारी के लिए बता दें की Chat Gpt का इस्तेमाल करके लोग पैसे भी कमा रहे हैं। अब अगला सवाल यह उठता है कि आखिर Chat Gpt से पैसे कैसे कमा सकते हैं?
अगर आप चैट जीपीटी (Chat Gpt) से जुड़े हुए अपने इन सारे सवालों के जवाब पाना चाहते हैं, तो आपको यह पूरा आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए।
क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं, कि चैट जीपीटी क्या है? चैट जीपीटी कैसे काम करता? चैट जीपीटी के फायदे क्या है? चैट जीपीटी के नुकसान क्या है? चैट जीपीटी गूगल सर्च इंजन से कैसे अलग है? इसके अलावा और भी बहुत कुछ जिससे आपको Chat Gpt से जुड़े सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे।
Chat Gpt क्या है ? (What is Chat Gpt in Hindi)
Chat Gpt वास्तव में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित एक Chatbot है, जिसे ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Open AI) द्वारा तैयार (Develop) किया गया है।
Chat Gpt का इस्तेमाल एक सर्च इंजन कि तरह किया जा सकता है, जहां आप अपने सारे सवालों के जवाब ढूंढ सकते हैं। ChatGpt की खास बात यह है कि यह Chatbot आपके साथ टेक्स्ट फॉर्मेट में बातें करता है और आपके द्वारा पूछे गए सवालों का लिखित रूप में विस्तृत जवाब देता है।
Chat Gpt को एक सर्च इंजन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है इसीलिए इसे एक सर्च इंजन समझने में कोई बुराई नहीं है। Chat Gpt अब अंग्रेजी समेत कई सारी भाषाओं में काम करता है।
सबसे मजेदार बात यह है कि अब Chat Gpt हमारी अपनी भाषा हिंदी को भी स्वीकार करता है। आगे भी इससे दुनिया की कई सारी भाषाएं जोड़ी जाएंगी ताकि हर भाषा से जुड़े लोग इसका इस्तेमाल कर सकें। Chat Gpt का इस्तेमाल उसकी ऑफिशल वेबसाइट Chat.openai.com पर जाकर किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – iPhone 15 will be launched in this month: इस महीने में लॉन्च हो जायेगा iPhone 15 डिजाइन और फीचर्स देख खुल जायेंगी आपकी आँखे
Chat Gpt के आने से सामग्री लेखन (Content Writing) के लिए लिखने की जरूरत ही समाप्त हो गई है क्योंकि Chat Gpt से सवाल करने पर वह आपको खुद ब खुद बायोग्राफी, निबंध, एप्लीकेशन लेटर और स्क्रिप्ट लिखकर दे सकता है। इतना ही नहीं Chat Gpt के जरिए आप यूट्यूब वीडियो बनाने में भी Artificial Intelligence की मदद ले सकते हैं।
Developer(s) | OpenAI |
CEO | Sam Altman |
License | Proprietary |
Official Site | chat.openai.com |
launch Date | 30 Nov. 2022 |
Chat GPT Type | Artificial intelligence chatbot |
Chat GPT का फुल फॉर्म (Chat GPT Full Form in Hindi)
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित Chatbot Chat Gpt का फुल फॉर्म Chat Generative Pre-Trained Transformer होता है।
इस Chatbot का इस्तेमाल भाषा अनुवाद, प्रश्न उत्तर और सामग्री लेखन यानी कि कंटेंट राइटिंग के लिए किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल एक सर्च इंजन के तौर पर भी किया जा सकता है।
Chat GPT की शुरुआत (History of ChatGPT)
Chat Gpt की शुरुआत साल 2015 में हुई थी जब इसके निर्माता Sam Altman ने टेस्ला और स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क के साथ मिलकर Non Profit Project के तौर पर इस पर काम करना शुरु किया था। लेकिन एलन मस्क ने बीच में ही इस प्रोजेक्ट को अधूरा छोड़ दिया।
इसके बाद Sam Altman ने बिल गेट्स की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया और आखिरकार 30 नवंबर 2022 को Chat Gpt का प्रोटोटाइप लांच किया गया। ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Open AI कंपनी के CEO Sam Altman के मुताबिक Chat Gpt ने लांच होने के 1 सप्ताह बाद ही लगभग 10 मिलियन लोगों तक अपनी पहुंच बना ली थी।
हालांकि Sam Altman का कहना है कि Chat Gpt को अब तक तकरीबन 20 मिलियन यूजर्स ने आजमाया है और लगातार यूजर्स की संख्या में वृद्धि हो रही है।
Chat GPT कैसे काम करता है? (Chat GPT How its Work)
जैसा कि हमने आपको Chat Gpt के फुल फॉर्म में ही बताया कि यह एक Pre-Trained Chat Generative Transformer है, जिसे पहले से ही Train किया गया है। Chat Gpt को ट्रेनिंग देने के लिए इसके Developers द्वारा पब्लिक डाटा का इस्तेमाल किया गया है, जिसके आधार पर यह चैट बोट हमारे सवालों के जवाब ढूंढ कर देता है।
हालांकि यह केवल पब्लिक डाटा में से सवालों के जवाब उठाकर ज्यों का त्यों नहीं देता बल्कि उन्हें सही भाषा में तैयार (Create) करता है, उसके बाद हम तक पहुंचाता है। आपके सवालों के जवाब देने के बाद Chat Gpt Chatbot आपकी संतुष्टि का ख्याल रखता है।
Chat Gpt अपने यूजर्स की प्रतिक्रिया के आधार पर उत्तर में संशोधन भी करता है ताकि यूजर को संतुष्ट किया जा सके। अगर आप Chat Gpt के किसी जवाब से संतुष्ट नहीं है तो वह उन जवाबों में लगातार संशोधन भी करता रहता है।
इसे भी पढ़ें – Big Update! Apple इस दिन लॉन्च करेगा iOS 17, मिलेंगे इतने नए फीचर्स , कि ख़ुशी से झूम उठोगे आप
चैट GPT ke काम करने का तरीका गूगल से बिल्कुल अलग है। जब आप गूगल से कोई भी सवाल पूछते हैं तो गूगल तुरंत इंटरनेट पर अपलोड की गई जानकारियों के डेटा बेस पर आपके सवाल का जवाब देता है। लेकिन चैट जीपीटी ऐसा नहीं करता। यह टूल इंटरनेट पर सर्च नहीं करदा बल्कि अपने भीतर फीड की गई जानकारियों (Data) के आधार पर आपके सवालों के जवाब देता है।
Chat Gpt का इस्तेमाल कैसे करें? (How to use chatgpt in hindi)
Chat gpt का इस्तेमाल उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल बेहद आसान है। आपको बता दें कि अभी chat gpt का इस्तेमाल Text Input के लिए मुफ्त में किया जा सकता है।
हालंकि अब इसके एडवांस वर्जन Chat gpt 4 का इस्तेमाल मुफ्त नहीं है बल्कि इस एडवांस वर्जन का इस्तेमाल करने के लिए आपको लगभग 20 USD का भुगतान करना होगा। इस नए वर्जन की खास बात यह है कि यह Text के साथ साथ Image को भी एक इनपुट के तौर पर स्वीकार करता है।
ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको Try Chat Gpt का विकल्प दिया रहता है जिसपर क्लिक करने के बाद आपको अपनी Email ID से अपना अकाउंट पंजीकृत करना होगा।
रजिस्टर करने के बाद आप आसानी से chat gpt की मौजूदा मुफ्त सेवा का लाभ उठा सकेंगे। पंजीकरण पूरा होने के बाद आपको अपना नाम दर्ज करना पड़ेगा। उसके बाद आपको फोन नंबर वेरिफिकेशन के लिए अपना नंबर डालना होगा जिसपर OTP भेजी जाएगी। इस OTP को डालने के बाद आपका वेरिफिकेशन पूरा हो जाता है।
यह पूरी प्रक्रिया करने के बाद आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
Chat GPT के फ़ायदे (Advantage of Chat GPT)
चैट जीपीटी अपने यूजर्स के सवालों के जवाब Link या Source के रूप में नहीं देता जैसा आमतौर पर सर्च इंजन द्वारा दिया जाता है। बल्कि यह आपके सवालों का जवाब सीधा Text Format में प्रस्तुत करता है।
Chat Gpt अपने यूजर्स की संतुष्टि का भी बखूबी ख्याल रखता है। अगर आप चैट जीपीटी के किसी परिणाम अथवा जवाब से संतुष्ट नहीं है तो वह आपसे सुझाव लेता है और प्राप्त की गई जानकारी के अनुसार अपने जवाब तथा परिणामों में संशोधन (Update) करता रहता है।
इस समय Chat Gpt का इस्तेमाल बिल्कुल मुफ्त है। ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फ्री में इस चैट बोट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ब्लॉगिंग और कंटेंट राइटिंग के नजरिए से भी Chat Gpt बेहद काम का है क्योंकि चैट जीपीटी के जरिए स्क्रिप्ट्स और Other Contents जैसी सामग्रियों को भी जनरेट किया जा सकता है।
आपको बता दें कि Chat Gpt अब न केवल टेक्स्ट बल्कि इमेज को भी इनपुट के तौर पर स्वीकार करती है।
Chat Gpt के नुकसान (Disadvantage of Chat GPT)
सिक्कों की तरह ही हर चीज के भी दो पहलू होते हैं। अगर किसी चीज का कुछ फायदा है तो किसी न किसी मायने में उसके नुकसान भी होते हैं। ऐसा ही कुछ Chat Gpt के साथ भी है।
अभी फिलहाल चैट जीपीटी केवल अंग्रेजी भाषा के लिए सपोर्ट करता है। ऐसे में जब तक इसमें दूसरी भाषाएं नहीं जोड़ी जाती तब तक दूसरी भाषाओं में इसका इस्तेमाल नहीं हो सकता।
यह जरूरी नहीं कि चैट जीपीटी आपके सारे सवालों के जवाब बिल्कुल सही ही दे क्योंकि चैट जीपीटी एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित चैट बोट है, जो पब्लिक डाटा को Source के तौर पर इस्तेमाल करके आपके सवालों के जवाब देता है।
विशेषज्ञों का मानना है कि Chat Gpt के आने से कई सारे लोग बेरोजगार हो जाएंगे। हालांकि क्रिएटिव कंटेंट जनरेट करने में Chat Gpt कितना कारगर होता है, यह तो वक्त ही बताएगा।
Chat Gpt आने के बाद Freelancing Jobs पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा है। क्योंकि चैट जीपीपी के आने के बाद ज्यादातर लोग Freelance Workers की जगह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Chat Gpt) की मदद लेने लगे हैं।
Chat Gpt के आने से Freelance कंटेंट रायटर्स अर्थात सामग्री लेखको को काफी नुकसान हुआ है क्योंकि उनका काम अब चैट जीपीटी कर रहा है जिससे उन्हें बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है।
क्या Chat Gpt गूगल को प्रभावित करेगा?
ज्यादातर लोगों के मन में एक सवाल चैट जीपीटी को लेकर बहुत तेजी से उठ रहा है। इस समय काफी लोग सोच रहे हैं कि क्या चैट जीपीटी गूगल को रिप्लेस कर देगा?
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि चैट जीपीटी और गूगल दोनों अलग-अलग तरीके से काम करते हैं। एक ओर जहां चैट जीपीटी के पास केवल सीमित जानकारियां हैं तो वहीं गूगल Data और सार्वभौमिक जानकारियों का भंडार है।
Chat Gpt एक चैटबॉट है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तकनीक पर काम करता है जिसके पास अपना खुद का मशीनी दिमाग होता है और उसी कृत्रिम बुद्धि से सोच समझकर यह आपके सवालों के जवाब देता है और आप तक जानकारियों पहुंचाता है।
Chat Gpt के यदि आपको केवल उतनी ही जानकारियां मिल सकती हैं जिसमें चैट जीपीटी को सिखाया गया है। चैट जीपीटी केवल फील्ड अथवा ट्रेन की गई जानकारी के आधार पर यूजर्स के सवालों का जवाब देता है जबकि गूगल रियल टाइम की जानकारियां भी रखता है।
Chat Gpt में आपको सीमित विकल्प ही मिलेंगे जैसे कि टेक्स्ट अथवा इमेज लेकिन गूगल आपको ढेर सारे विकल्प उपलब्ध कराता है जैसे कि आर्टिकल वेबसाइट वीडियो इमेज न्यूज़ etc.
उपरोक्त सभी बातों को देखते हुए यह गाना बिल्कुल ठीक नहीं है कि चैट जीपीटी गूगल को बिल्कुल रिप्लेस कर देगा लेकिन प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से चैट जीपीटी का प्रभाव गूगल पर जरूर पड़ रहा है। इसी प्रभाव के चलते गूगल ने भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में होड़ का हिस्सा बनने के लिए अपना खुद का Chatbot Bard बना दिया है।
Know here FAQ of GPT
- Chat Gpt को किस कंपनी ने बनाया है?
- Chat Gpt को Sam Altman की कंपनी Open AI ने बिल गेट्स की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर बनाया है।
- Chat Gpt क्या करता है? इसकी फुलफार्म क्या है?
- Chat Gpt का एक सर्च इंजन की तरह किया जा सकता है, जहां आप अपने सारे सवालों के जवाब ढूंढ सकते हैं।
- Chat Gpt का यह Chatbot आपके साथ टेक्स्ट फॉर्मेट में बातें करता है और आपके द्वारा पूछे गए सवालों का
- लिखित रूप में विस्तृत जवाब देता है। इसकी फुलफार्म Pre-Trained Chat Generative Transformer है।
- Chat Gpt की शुरुआत कब हुई? यह किस भाषा में काम करता हैं?
- 30 नवंबर 2022 को Chat Gpt का प्रोटोटाइप लांच किया गया था। इंग्लिश में आपके सवालों के सटीक जवाब दे सकता है।
चैट जीपीटी का मालिक कौन है?
Chat gpt को Open AI कंपनी द्वारा तैयार किया गया है। Sam Altman इस कंपनी के CEO हैं जिन्होंने इस तकनीक को विकसित किया था।
क्या chat gpt फ्री है?
Chat gpt का पुराना वर्जन अभी भी मुफ्त में इस्तेमाल किया जा सकता है हालांकि इसमें केवल टेक्स्ट को ही इनपुट के तौर पर स्वीकार किया जाएगा। जबकि ज्यादा फीचर्स और इमेज इनपुट की सुविधा देने वाला नया वर्जन GPT 4 मुफ्त नहीं है।
Chat GPT क्या है और कैसे काम करता है?
चैट जीपीटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित एक चैटबॉट है। यह आपके साथ Text फॉर्मेट में बातें कर सकता है और आपके द्वारा पूछे गए सवालों के यूनिक/जनरेटिव जवाब देता है।
इसे भी पढ़ें – Motorola smart TV: Motorola ने लॉन्च किया स्मार्ट टीवी मॉडल, बहुत ही कम कीमत में उठायें बेहतरीन फीचर्स का लाभ