Friday, May 10, 2024
HomeHealthHow to Natural Black Hair: जानिए कैसे सफ़ेद बालों को नेचुरल तरीके...

How to Natural Black Hair: जानिए कैसे सफ़ेद बालों को नेचुरल तरीके से करें काला, सफेद बालों की समस्या जड़ से हो जाएगी खत्म

How Natural Black Hair: क्या आप सफेद बालों से जूझ रहे हैं? सफेद बालों से हमेशा के लिए निजात पाना चाहते हैं? नेचुरल तरीके से बालों को काला करना चाहते हैं? सफ़ेद बालों(white hair) को नेचुरल तरीके से करें काला, सफेद बालों की समस्या जड़ से हो जाएगी खत्म(The problem of white hair will end from the root) आज हम इसके बारे डिटेल्स में जानेंगे तो चलिए बिना किसी देरी के आसान शब्दों में जानते है

आपके इन सभी सवालों का जवाब अगर हां है तो ये खबर आपके काम आ सकती है। वर्तमान समय में सफेद बालों की समस्या आम हो गई है। इससे बच्चे से लेकर जवान और बूढ़ा हर कोई परेशान है। तनाव और पोषक तत्वों की कमी सफेद बालों की वजह बनती है।

इसे भी पढ़ें – Belly Fat घटाने के लिए रात में खाने के दौरान अपनाएं ये नियम, मक्खन की तरह पिघल जाएगी आपके पेट की चर्बी

जब पालों को पोषण नहीं मिलता तो वह सफेद होने के साथ गिरने लगते हैं। इससे कम उम्र में ही पर्सनालिटी पर बुरा असर पड़ता है। सफेद बालों की समस्या से बचने के लिए लोग केमिकल बेस्ड हेयर कलर(chemical based hair color) का यूज करते हैं, जिससे एक समय बाद बाल दोबार सफेद होने लगते हैं, ऐसे में आपको मेथी से तैयार नेचुरली हेयर कलर का यूज करना चाहिए।

जानिए बालों को कैसे करें नेचुरली काला?(Know how to make hair black naturally?)

बालों की कई समस्याओं में लाभकारी मेथी के पत्तों से तैयार नेचुरल हेयर कलर सफेद बालों की समस्या खत्म कर सकता है। खास बात ये है कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है।

एक्सपर्ट्स कहते हैं कि,

बालों को चमकदार और शाइनी बनाने में मेथी आपकी मदद कर सकती है। आइए नीचे जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

जानिए कैसे तैयार करें मेथी हेयर कलर?(Know how to prepare fenugreek hair color?)

  • सबसे पहले आपको अपने अनुसार मेथी के पत्ते लेना है।
  • फिर इन पत्तों को साफ करके अच्छी तरह से पीसना है।
  • मेथी के पत्तों को पीसने के बाद आपको एक पेस्ट मिलेगा।
  • इस पेस्ट में नारियल तेल और कंडीशनर तो मिक्स कर लें।
  • फिर इसमें हिना और इंडिगो पाउडर को मिक्स कर लें।
  • अब इन सभी को बेहतर तरीके से आपस में मिलाना होगा।
  • पेस्ट तैयार होने के बाद दो घंटे तक इस मिश्रण को ढककर रखें।

इसे भी पढ़ें – Good News! अगर हेल्दी बच्चा चाहिए? तो इस वक्त तक पति-पत्नी कंट्रोल कर लें वजन, नहीं तो..

बालों में कैसे लगाएं मेथी हेयर कलर?(How to apply fenugreek hair color in hair?)

  • बालों में मेथी हेयर कलर लगाने से पहले बालों को बढ़िया तरीके से सुलझा लें।
  • फिर हेयर ब्रश की सहायता से बालों में मेथी हेयर कलर लगाएं।
  • आप इसे स्कैल्प से लगाना शुरू करें, फिर बालों के आखिरी सिरे पर लगाएं।
  • पूरे बालों में कलर लग जाए तो इसे ढाई घंटे तक लगाकर छोड़ दें।
  • फिर हेयर कलर सूख जाने पर अपने बालों को साफ पानी से धोएं।
  • पानी से जब तक धोएं तब तक कि अच्छी तरह से कलर निकल न जाए
  • इसके बाद अपने बालों को आप एक शैंपू की मदद से धो सकते हैं।

बालों में मेथी हेयर कलर लगाने के जबरदस्त फायदे (Tremendous benefits of applying fenugreek hair color in hair)

बालों में नेचुरल मेथी हेयर कलर लगाने से कई फायदे मिलते हैं। इससे आपके बालों में चमक आती है। वह अट्रैक्टिव लगते हैं। बालों का रूखापन भी कम होता है।

हेयर फॉल खत्म हो सकता है। खास बात ये भी है कि मेथी से बने नेचुलर हेयर कलर विशेषकर उन महिलाओं के लिए फायदे देता है, जिनके बाल फ्रीजी हेयर होते हैं। इस हेयर कलर की मदद से फ्रीजी हेयर की समस्या से निजात मिलती है।

ऐसे करें मेथी के पत्तों से बने हेयर कलर को स्टोर (How to store hair color made from fenugreek leaves)

  • मेथी का यह नेचुरल हेयर कलर आप लंबे समय तक स्टोर कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको डाइरेक्ट मेथी के पत्तों को पीसना नहीं है।
  • मेथी के पत्तों को अच्छी तरह से सुखाकर उनका पाउडर बनाएं।
  • फिर इस पाउडर को एयर टाइट डिब्बे में रख लें।
  • जब आप मेथी कलर बनाएं तो इस पाउडर का यूज करें।

इसे भी पढ़ें – Hair grow faster : हेयर को झड़ने और टूटने बचाने के लिए एलोवेरा का इस तरह करें इस्तेमाल, हफ्ते के अंदर नजर आयेगा फर्क

[Disclaimer: यह लेख केवल सिर्फ जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। hindi.informalnewz.com जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह की जिम्मेदारी नहीं लेता है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर लें. ]

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments