Home News Huge Discount! सिर्फ 5 हजार में खरीदें 42 इंच की LED...

Huge Discount! सिर्फ 5 हजार में खरीदें 42 इंच की LED TV, स्टॉक खत्म होने से पहले करें अप्लाई

0
Huge Discount! सिर्फ 5 हजार में खरीदें 42 इंच की LED TV, स्टॉक खत्म होने से पहले करें अप्लाई

Huge Discount! Smart TV: LED TV अगर आपके बजट से बाहर जा रहा है तो आपको अब ज्यादा सोंचने की जरूरत नहीं, एक ऐसी मार्केट है जो आधे दाम में एलईडी टीवी उपलब्ध करवा रही है और ये लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रही है.

Discount on LED TV: LED टीवी अगर बड़े साइज में खरीदा जाए जैसे 42 इंंच का तो इसके लिए तकरीबन 20,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये चुकाने पड़ते हैं. हालांकि कई बार आपका बजट नहीं बन पाता है. ऐसे में लोग छोटे साइज का एलईडी टीवी खरीद कर काम चलाते हैं या फिर कुछ समय इंतजार करने के बाद ही एक एलईडी टीवी खरीदते हैं.

इसे भी पढ़ें – How to lose belly fat: बेली फैट को करना चाहते हो हमेशा के लिए खत्म तो पीएं यह देसी शर्बत, सप्ताह के अंदर नजर आएगा फर्क

अगर आपके साथ भी ऐसी स्थिति आ रही है और आपका बजट नहीं बन पा रहा है तो हम आपके लिए एलईडी टीवी खरीदने का एक तगड़ा ऑप्शन लेकर आए हैं जिसमें आपकी हजारों की बजट होगी.

कौन सा है स्मार्ट एलईडी टीवी खरीदने का ऑप्शन

दरअसल फेसबुक पर ऑनलाइन मार्केटप्लेस मौजूद है जिस पर कई सारे लोकल सेलर्स मौजूद है जो भारत में स्मार्ट एलईडी टीवी का प्रोडक्शन कर रहे हैं. अगर बात करें इनके स्मार्ट एलईडी टीवी की तो इसमें आपको हर तरह की रेंज देखने को मिलती है फिर चाहे वह वाईफाई वाला स्मार्ट एलइडी टीवी हो या डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाला एलइडी टीवी.

आपको मार्केट प्राइस से कम कीमत पर यहां पर सारे एलईडी टीवी मिल जाते हैं और इनमें गारंटी और वारंटी भी दी जाती है. ये एलईडी टीवी हर मामले में मार्केट में मिलने वाले महंगे एलईडी टीवी जैसा ही होता है ऐसे में ग्राहकों का फायदा ही होगा.

इसे भी पढ़ें – How to make onion juice for hair: सफेद होते बालों को काला करने में असरदार भूमिका निभाता है प्याज, जानिए onion juice को किसके साथ मिलाकर करें इस्तेमाल पूरा तरीका

कितनी है 42 इंच के स्मार्ट एलईडी टीवी की कीमत

अगर आप 42 इंच का स्मार्ट एलईडी टीवी खरीदना चाहते हैं और आप कब बजट ज्यादा नहीं है तो इसके लिए आपको ₹5000 से लेकर ₹6000 तक चुकाने पड़ेंगे. फीचर्स के हिसाब से इसकी कीमत कम या ज्यादा भी हो सकती है.

यह देखने में हूबहू किसी ब्रांडेड टेलीविजन जैसे नजर आते हैं लेकिन इनकी एक बड़ी खूबी यह है कि लोकल मैन्युफैक्चर्ड होने की वजह से इनकी रिपेयरिंग काफी सस्ती रहती है.

इसे भी पढ़ें – Sunil Gavaskar Statement: सुनील गावस्कर के इस बयान ने मचाया तहलका, इस खिलाड़ी की हुई कप्तान कूल से तुलना

Exit mobile version