Team India: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 5 मैच की-20 सीरीज़ में मिली हार के बाद टीम इंडिया 15 अगस्त को आयरलैंड दौरे के लिए रवाना हो चुकी है. टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज़ का आगाज़ 18 अगस्त से करने जा रही है. बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है. हालांकि पहला मैच शुरु होने से पहले आयरलैंड के एक गेंदबाज़ ने टीम इंडिया (Team India)के बल्लेबाज़ों को बुरी तरीके से चेताया है. उन्होंने अपने बयान में टीम इंडिया को हराने की भी बड़ी बात कही है.
Team India को इस आयरिश खिलाड़ी ने दी धमकी
आयरलैंड के गेंदबाज़ बेन व्हाइट ने टीम इंडिया (Team India)के खिलाफ शुरु होने वाली सीरीज़ से पहले बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने बयान में यह भी दावा किया है कि उनकी टीम भारत को हरा सकती है. उन्होंने बीबीसी से बात करते हुए कहा
“हम अपने दिन पर किसी भी टीम को मात दे सकते हैं. आप ये नहीं जानते की मैच में क्या होने वाला है. लेकिन आपको विश्वास करना होगा. घरेलू मैदान पर टीम इंडिया (Team India)के खिलाफ खेलना बड़ी बात है. वे दुनिया की बेहतरीन टीम है लेकिन हम चुनौती का आनंद ले रहे हैं”.
हम भारत से एक कदम आगे रहना चाहेंगे- बेन व्हाइट
उन्होंने बीबीसी से बात करते हुए संजू सैमसन को बेहतरीन खिलाड़ी बताया बेन ने आने वाले मैच को लेकर भी टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ अपनी रणनीति को साफ करते हुए कहा,
“पिछले कुछ सालों में संजू का प्रदर्शन अच्छा रहा है और उनकी टीम में कुछ रोमांचक प्रतिभाए हैं. सच तो यह है कि मैं किसी भी बल्लेबाज़ की विकेट लेकर खुश रहुंगा. हर कोई मैच को लेकर उत्साहित है और हम अपने तरीके से खेलकर दबाव खत्म कर देंगे. हमें भारत से एक कदम आगे रहना होगा. यह एक शानदार मैच होने वाला है”.
बेन व्हाइट ने आयरलैंड के लिए अब तक ज्यादा योगदान नहीं दिया है. 24 साल के इस फिरकी गेंदबाज़ ने 3 टेस्ट मैच में 4 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा 2 वनडे मैच में बेन व्हाइट ने 1 विकेट झटके हैं. वहीं 18 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 21 बल्लेबाज़ो को अपना निशाना बनाया है.
Read Also: आयरलैंड दौरे के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, इन खतरनाक खिलाड़ियों को मिली जगह