IND vs IRE: वेस्टइंडीज के हाथों टी20 सीरीज़ में मात खाने के बाद टीम इंडिया (Team India) का कारवां आयरलैंड पहुंच चुका है। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय खिलाड़ी टी20 सीरीज़ के तीन मुकाबले खेलेंगे। 16 अगस्त से भारत के आयरलैंड दौरे का आगाज होगा। इसके बाद टीम एशिया कप 2023 में शिरकत करेगी। लेकिन कहा जा रहा है कि इससे पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम की घोषणा कर सकता है। तो आइए जानते हैं कि इस भारतीय टीम (Team India) में किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है।
Team India का टॉप ऑर्डर
अगर सबसे पहले बात की जाए तो इसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल शामिल हो सकते हैं। रोहित शर्मा के हाथों में टीम (Team India) की कमान होगी। वहीं, यशस्वी जयसवाल भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था.
50 ओवर के क्रिकेट में उन्होंने दमदार बल्लेबाज़ी कर सभी को प्रभावित किया। इसके अलावा शुभमन गिल का बल्ला विंडीज़ बल्लेबाजों के सामने रन बनाने के लिए संघर्ष करता नज़र आया। उनकी फ्लॉप बल्लेबाज़ी ने फैंस का दिल खूब दुखाया। इसलिए वर्ल्ड कप को लेकर दर्शकों को उनसे काफी उम्मीदें होंगी।
विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा को टीम (Team India) में मध्यक्रम के बल्लेबाज़ के तौर पर जोड़ा जा सकता है। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का वनडे करियर काफी शानदार रहा है। इस फॉर्मेट में उनका बल्ला जमकर बोला है। इसलिए वह विश्व कप में टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक होंगे।
ईशान किशन और तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के साथ खेली गई तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज़ में विस्फोटक बल्लेबाज़ी की थी। तिलक वर्मा केएल राहुल का बैकअप हो सकते हैं। हालांकि, इस क्रम में टीम के लिए चिंता का विषय सूर्यकुमार यादव की फॉर्म होगी। क्योंकि 26 ओडीआई मैच में वह महज 511 रन ही बना सके हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक ठोका है।
भारतीय टीम (Team India) के ऑलराउंडर्स के बारे में बात करें तो इस विभाग का हिस्सा हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा हो सकते हैं। रवींद्र जडेजा इस समय ब्रेक पर हैं। लेकिन वर्ल्ड कप 2023 से पहले वह टीम से जुड़ जाएंगे। वहीं, शिवम दुबे को अक्षर पटेल की जगह मिल सकती है।
अक्षर पटेल को वेस्टइंडीज दौरे पर मौका दिया गया था, जहां वह खुद को साबित करने में नाकाम रहें। इसलिए उन्हें ड्रॉप कर भारतीय चयनकर्ता शिवम दुबे को टीम में शामिल कर सकते हैं। शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा के अलावा हार्दिक पंड्या भी टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी होंगे।
भारतीय टीम के गेंदबाज
आखिरी में बात की जाए भारतीय टीम (Team India) के गेंदबाजी विभाग की तो इसमें पांच खिलाड़ियों का नाम जुड़ सकता है। मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल टीम के गेंदबाज होंगे। मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह भारत के लिए तेज़ गेंदबाज का विकल्प होंगे.
जबकि कुलदीप यादव और युज़वेंद्र चहल स्पिन गेंदबाजी को मजबूती देंगे। बता दें कि जसप्रीत बुमराह आयरलैंड दौरे के जरिए टीम इंडिया में वापसी करेंगे। साल 2022 में चोटिल होने के बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन अब वह फिट हो चुके हैं और जल्द ही एक्शन में भी नज़र आने वाले हैं।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए Team India
- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल
- विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर)
- सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या
- शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज
- कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर
- जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.