Sarkari Naukri IB Recruitment 2024: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में नौकरी (Govt Job) की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. अगर आप भी इन पदों पर काम करने के इच्छुक हैं, तो दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़कर आवेदन करें.
IB Recruitment 2024: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सपना हर कोई देखता है. लेकिन इस सपने को पूरा करने के लिए आपको इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म भरकर सारे क्राइटेरिया को पार करना होगा. तभी आप इस सपने की ओर बढ़ पाएंगे. इसके लिए आईबी ने ACIO-I/Exe, ACIO-II/Exe, JIO-II/Exe, JIO-I/Exe, JIO-II/Tech, SA/Exe, ACIO-II/सिविल वर्क्स और JIO-I/MT के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.
इंटेलिजेंस ब्यूरो के इस भर्ती के तहत कुल 660 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इन पदों के लिए उम्मीदवार 30 मई तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप भी आईबी में ग्रुप बी और ग्रुप सी के गैर-राजपत्रित रैंक/पदों पर काम करना चाहते हैं, तो आवेदन करने से पहले दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
आईबी में भरे जाने वाले पद
- ACIO-I/Exe- 80 पद
- ACIO-II/Exe- 136 पद
- JIO-I/Exe- 120 पद
- JIO-II/Exe- 170 पद
- एसए/एक्सई- 100 पद
- JIO-II/टेक- 8 पद
- एसीआईओ-II/सिविल वर्क्स- 3 पद
- JIO-I/MT- 22 पद
- हलवाई-कम-रसोइया- 10 पद
- केयरटेकर- 5 पद
- पीए (पर्सनल असिस्टेंट)- 5 पद
- प्रिंटिंग-प्रेस-ऑपरेटर- 1 पद
- कुल पदों की संख्या- 660
इंटेलिजेंस ब्यूरो में अप्लाई करने की क्या है योग्यता
इंटेलिजेंस ब्यूरो के इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करने का मन बना रहे हैं, तो उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
आईबी में चयन होने पर मिलने वाली सैलरी
जिस किसी भी उम्मीदवारों का चयन इंटेलिजेंस ब्यूरो/बॉर्डर ऑपरेशन इंस्टीट्यूट (IB/BOI) के जरिए ग्रुप बी और सी पदों पर चयन होता है, उन्हें निम्नलिखित पे स्केल के तहत सैलरी दी जाती है.
- ACIO-I/Exe (लेवल 8): 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये तक
- ACIO-II/Exe (लेवल 7): 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक
- JIO-I/Exe (लेवल 5): 29,200 रुपये से 92,300 रुपये तक
- JIO-II/Exe (लेवल 4): 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक
- एसए/एक्सई (लेवल 3): 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक
- JIO-II/Tech (लेवल 4): 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक
- एसीआईओ-II/सिविल वर्क्स (लेवल 7): 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक
- JIO-I/MT (लेवल 5): 29,200 रुपये से 92,300 रुपये तक
- हलवाई-कम-कुक (लेवल 3): 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक
- केयरटेकर (लेवल 5): 29,200 रुपये से 92,300 रुपये तक
- पीए (लेवल 7): 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक
- प्रिंटिंग-प्रेस-ऑपरेटर (लेवल 2): 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक
इसे भी पढ़े-
- IB Recruitment 2024: इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली है बंपर वैकेंसी, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, 1.5 लाख सैलरी है, यहाँ देखे डिटेल्स
- Download Voter ID Card Online: मिनटों में ऑनलाइन डाउनलोड हो जायेगा आपका Voter ID कार्ड, जानिए ये आसान तरीका
- Samsung Galaxy F15 5G पर बम्पर डिस्काउंट, देखें डिटेल्स