Home News ICC Rankings : टीम इंडिया को फिर लगा तगड़ा झटका, लगातार दो...

ICC Rankings : टीम इंडिया को फिर लगा तगड़ा झटका, लगातार दो जीत के बावजूद इसलिए टीम इंडिया नहीं बन पायी वर्ल्ड चैंपियन

0
ICC Rankings : टीम इंडिया को फिर लगा तगड़ा झटका, लगातार दो जीत के बावजूद इसलिए टीम इंडिया नहीं बन पायी वर्ल्ड चैंपियन

ICC Rankings : आईसीसी की ओर से नई रैकिंग जारी कर दी गई है। इसमें बहुत सारे उलटफेर देखने के लिए मिल रहे हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जलवा है। चाहे टेस्ट की रैंकिंग हो या फिर वन डे की, टी20 रैंकिंग में तो पहले से ही भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) छाए हुए हैं।

प्लेयर्स की रैंकिंग में तो भारत को काफी फायदा हुआ है, लेकिन टीम इंडिया को कोई फायदा नहीं मिला है। टीम इंडिया ने लगातार ऑस्ट्रेलिया को दो मैचों में हराया है, लेकिन इसके बाद भी भारतीय टीम नंबर वन नहीं बन पाई। हालांकि पहले संभावना जताई जा रही थी कि दो मैच जीतने के बाद टीम इंडिया नंबर वन बन जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़ें – दो दिग्गजों ने केएल राहुल को लेकर दिया चौकाने वाला बयान कहा, केएल राहुल को बाहर कर इस खूंखार खिलाड़ी को टीम में करो शामिल

आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया नंबर वन, टीम इंडिया नंबर दो पर

आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में अभी भी ऑस्ट्रेलिया(Australia) की टीम नंबर वन है। टीम के पास 126 रेटिंग अंक हैं, वहीं टीम इंडिया नंबर दो पर है और रेटिंग अंक 115 हैं। हालांकि पहले टेस्ट मैच के बाद और दूसरे टेस्ट मैच से पहले भी इतने ही रेटिंग अंक दोनों टीमों के थे, लेकिन इस बार कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

अगर बदलाव किया जाता तो टीम इंडिया 121 रेटिंग अंकों के साथ नंबर एक पर पहुंच जाती और ऑस्ट्रेलिया के रेटिंग अंक घटकर 120 पर आ जाते, लेकिन आईसीसी की ओर से इसे अपडेट नहीं किया गया है। जबकि पिछले सप्ताह आईसीसी की ओर से टीम इंडिया को नंबर वन बना दिया गया था.

लेकिन शाम को अचानक फिर से इसमें बदलाव किया गया और ऑस्ट्रेलिया नंबर एक पर आ गई, वहीं टीम इंडिया नंबर दो पर फिर से पहुंच गई। अगले ही दिन यानी गुरुवार को आईसीसी की ओर से कहा गया कि कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ था और अब उसे ठीक कर दिया गया है। लेकिन इस बार कुछ नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: रवींद्र जडेजा का सपना हुआ चूर-चूर, नहीं खेल पायेंगे आईपीएल 2023 का कोई भी मैच, ये धाकड़ खिलाड़ी बना वजह

टीम इंडिया को टेस्ट की नंबर एक टीम बनने के लिए करना होगा इंतजार

हालांकि संभावना है कि आने वाले कुछ घंटों या फिर दिन में अगर अपडेट किया जाए तो टीम इंडिया नंबर एक पर आ सकती है।

लेकिन अगर नहीं किया गया तो फिर टीम इंडिया को अगले सप्ताह या फिर अगले मैच का इंतजार करना होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला यानी तीसरा मैच एक मार्च से इंदौर में खेला जाएगा।

अगर टीम इंडिया ने ये मैच जीत लिया तो फिर उसकी नंबर वन की कुर्सी पक्की हो जाएगी। भारतीय टीम वैसे अभी टी20 की और वन डे की नंबर वन टीम है और टेस्ट में भी नंबर वन बनने की कोशिश कर रही है।

अगर टेस्ट में भी नंबर एक पर पहुंची तो दुनिया की दूसरी टीम हो जाएगी, जो तीनों फॉर्मेट में नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा जमाएगी। देखना होगा कि आईसीसी की ओर से क्या कुछ कहा जाता है।

इसे भी पढ़ें – शशि थरूर ने केएल राहुल नहीं संजू सैमसन का किया समर्थन, कहा- नॉन परफॉर्मर्स बल्लेबाज को नहीं

Exit mobile version