Wednesday, May 8, 2024
HomeNewsICC WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने, भारतीय खिलाड़ियों का घमंड तोड़कर...

ICC WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने, भारतीय खिलाड़ियों का घमंड तोड़कर रचा इतिहास

Australia Cricket: ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट के मैदान पर डंका बजता है. फिर अगर बात आईसीसी टूर्नामेंट की होती है तो उससे बड़ी टीम कोई नजर नहीं आती. इसकी साफ गवाही आंकड़े देते हैं. पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने लंदन में खेले गए WTC फाइनल में भारत को मात दी.

Australia in ICC Tournaments: ऑस्ट्रेलिया ने फिर से कमाल कर दिखाया. पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. उसने दिल भी तोड़ा तो अरबों भारतीय फैंस का. लंदन में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final-2023) में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों के बड़े अंतर से मात दी.

इसे भी पढ़ें – WTC Final 2023: “शुभमन गिल को दिया बिना आउट के आउट” इस अम्पायर की है टीम इंडिया से पुरानी ‘दुश्मनी’

ऑस्ट्रेलिया बना वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन

लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेले गए WTC फाइनल मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी शुरुआती पारी में 469 रन बनाए जिसके बाद भारत की पारी 296 रन पर खत्म हुई. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 8 विकेट पर 270 रन बनाकर घोषित कर दी. फिर 444 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 234 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

ICC टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का डंका

ऑस्ट्रेलिया का आईसीसी टूर्नामेंट में डंका बजता है. इसकी साफ गवाही आंकड़े देते हैं. ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम ने 9वीं बार आईसीसी ट्रॉफी जीती. उसका ये सफर साल 1987 में शुरू हुआ जब पहली बार ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्ड कप विजेता बना.

इसे भी पढ़ें – Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 से पाकिस्तान की हुई छुट्टी, अब सिर्फ इन 4 देशों के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट

इसके बाद उसने 1999, 2003 और 2007 में भी वनडे विश्व कप अपने नाम किया. साल 2006 और 2009 में आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी जीती. 2015 में फिर वनडे वर्ल्ड कप जीता. साल 2021 में पहली बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया और अब टेस्ट फॉर्मेट में भी विश्व विजेता बन गया.

क्या बोले कप्तान पैट कमिंस?

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने जीत के बाद कहा, ‘हमने टॉस हारने का पूरा फायदा उठाया. निश्चित रूप से हम भी गेंदबाजी करने जा रहे थे. ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने जिस तरह से पार्टनरशिप की, उसने हमें निश्चिंत कर दिया. हमें पहले दिन ऐसा महसूस हुआ कि हम खेल में टॉप पर हैं.

हमने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया. स्कॉट बोलैंड- वह मेरा पसंदीदा खिलाड़ी हैं. सभी खिलाड़ियों ने अपनी भूमिका वास्तव में अच्छी तरह से निभाई.’

इसे भी पढ़ें – White Hair Problem : छोटी उम्र में सिर पर बाल हो गये हैं सफेद, तो जानिए सफ़ेद बालों को फिर से काला करने का अचूक उपाय

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments