Home Health Ice Facial Best Tips: चेहरे पर बर्फ लगाना कितना फायदेमंद? फटाफट चेक...

Ice Facial Best Tips: चेहरे पर बर्फ लगाना कितना फायदेमंद? फटाफट चेक करें डिटेल्स

0
Ice Facial Best Tips: चेहरे पर बर्फ लगाना कितना फायदेमंद? फटाफट चेक करें डिटेल्स

Ice Facial Best Tips,  Rubbing Ice On Face: चेहरे पर मुंहासे और दाग-धब्बे होने पर लोग न जाने क्या-क्या चीजें अप्लाई करते हैं. जिससे स्किन की समस्याएं हल हो जाएं. लेकिन क्या आप चेहरे पर आइस फेशियल यानी बर्फ लगाने के फायदे जानेते हैं? क्या ये सच में हमारी त्वचा संबंधी दिक्कतों को दूर करता है. आइये जानें….

Benefits From Ice Facial: बदलते मौसम में त्वचा के प्रति सतर्क रहना पड़ता है. क्योंकि इस मौसम में कई प्रकार की समस्याएं घेरने लगती हैं. इस बदलते मौसम में स्किन संबंधी समस्या होना आम बात है. बरसाती मौसम में अक्सर लोग खुजली, स्किन पर रैशेज, चेहरे की कई तरह की दिक्कतों से परेशान रहते हैं.

इस मौसम में चेहरे पर निखार लाने के लिए आप तरह-तरह की क्रीम्स का इस्तेमाल करते होंगे. लेकिन कोई खास फर्क नहीं दिखता होगा. वहीं अगर आप घर में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल करेंगे तो आपको बरसात के मौसम में भी ग्लोइंग स्किन मिल सकेगी. साथ ही आज हम आपको बताएंगे कि चेहरे पर आइस यानी बर्फ से फेशियल करने से क्या कुछ फायदे हो सकते हैं….

चेहरे पर बर्फ लगाने से क्या फायदे होते है-

1. ग्लोइंग स्किन

फेस आइसिंग यानी चेहरे पर बर्फ से मसाज करने से आपको हेल्दी और चमकदार स्किन मिलती है. इससे पिंपल्स की समस्या भी दूर होती है. साथ ही ये स्किन केयर में सबसे आसान तरीका है. इससे चेहरे पर गजब का निखार आता है.

2. मुंहासे ठीक होते हैं

अगर आपके चेहरे पर मुंहासों की समस्या है तो बर्फ से फेशियल करें. दरअसल, चेहरे पर बर्फ से फेशियल करने से स्किन क सूजन कम होती है. इससे मुंहासे अपने आप धीरे-धीरे ठीक होने लगते हैं. इससे आपके छिद्रों के आकार बढ़ने से रुकते हैं.

3. आंखों की सूजन कम होती है

आइस फेशियल से आपके चेहरे की सूजन कम होती है. इसलिए आपको नियमित रूप से बर्फ की सिकाई करना चाहिए. इस वजह से आपकी आंखों के नीचे काले घेरे में भी हल्कापन आता है.

4. रैशेज से आराम

कई बार धूप में रहने की वजह से आपके चेहरे की स्किन झुलस जाती है. साथ ही सनबर्न जैसी दिक्कत हो जाती है. ऐसे में बर्फ से चेहेर पर मसाज करने से इसका इलाज संभव है. इससे चेहरे पर आए रैशेज से आराम मिलता है.

[ Disclaimer: आपको बता दें यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ]

Exit mobile version