Home News डेविड वॉर्नर की होगी छुट्टी तो कौन करेगा ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग? कैमरुन...

डेविड वॉर्नर की होगी छुट्टी तो कौन करेगा ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग? कैमरुन ग्रीन नहीं ये खिलाड़ी बना दावेदार

0
डेविड वॉर्नर की होगी छुट्टी तो कौन करेगा ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग? कैमरुन ग्रीन नहीं ये खिलाड़ी बना दावेदार

Who will open Australia? : डेविड वॉर्नर(David warner) की होगी छुट्टी तो कौन करेगा ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग? अब इसका भी खुलासा हो गया है। डेविड वॉर्नर ने भले ही उनके बाद टेस्ट में पारी की शुरूआत के लिए मार्कस हैरिस का नाम लिया हो लेकिन मुख्य कोच मैकडोनाल्ड ने कहा है कि वे अधिक विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और कैमरन ग्रीन भी दौड़ में हैं।

डेविड वॉर्नर ने भले ही उनके बाद टेस्ट क्रिकेट में पारी की शुरूआत के लिए मार्कस हैरिस का नाम लिया हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा है कि वे अधिक विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और कैमरन ग्रीन भी दौड़ में हैं। वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में तीन जनवरी से होने वाले तीसरे टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

टेस्ट क्रिकेट में पारी की शुरूआत के लिये वॉर्नर के बाद कई नामों पर विचार चल रहा है। हैरिस, ग्रीन, मैट रेनशॉ और कैमरन बेनक्रॉफ्ट के नाम दौड़ में हैं। मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘डेविड चयनकर्ता नहीं है। पिछली बार उसने मैट रेनशॉ का नाम लिया था और शायद अगला नाम कैम बेनक्रॉफ्ट और फिर कैमरन ग्रीन का होगा।’

उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘लेकिन यह अच्छी बात है कि वह किसी साथी खिलाड़ी का यूं समर्थन कर रहे हैं। उससे उसकी राय पूछी गई थी और हमें खुशी है कि उसने राय दी।’ ऑस्ट्रेलिया को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है और कोच ने कहा कि उससे पहले फैसला ले लिया जायेगा। मैकडोनाल्ड ने यह भी कहा कि यूएई में आईएलटी 20 खेलने के लिये वॉर्नर फरवरी के आखिर में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 नहीं खेलेंगे।

 Read Also: T20 World Cup 2024 , IPL से लेकर महिला वर्ल्ड कप तक, यहाँ देखें 2024 में होने वाले मैच का शेडूल

Exit mobile version