Home Health How To Get Rid Of Premature White Hair: अगर कम उम्र में...

How To Get Rid Of Premature White Hair: अगर कम उम्र में सफेद हो रहे हैं बाल, तो अपनाइये ये 5 नेचुरल तरीके बाल हो जायेंगे काले, जानिए इस्तेमाल करने के तरीके के बारें में

0
How To Get Rid Of Premature White Hair: अगर कम उम्र में सफेद हो रहे हैं बाल, तो अपनाइये ये 5 नेचुरल तरीके बाल हो जायेंगे काले, जानिए इस्तेमाल करने के तरीके के बारें में

How To Get Rid Of Premature White Hair: अगर कम उम्र में सफेद हो रहे हैं बाल, तो अपनाइये ये 5 नेचुरल तरीके बाल हो जायेंगे काले, आपको बता दें कि हर किसी को काले लंबे और घने बालों की चाहत होती है. लेकिन, कई बार अनहेल्दी खानपान और खराब जीवनशैली की वजह से कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगते हैं. हालांकि कुछ घरेलू उपाय के जरिए हम नेचुरल तरीके से दोबारा बालों को काला सकर सकते हैं.

Home Remedies For Grey Hair in Hindi: हमारे चेहरे की सुंदरता में हमारे बालों का बहुत बड़ा योगदान होता है. हर कोई घने, लंबे और काले बाल चाहता है. हालांकि अभी जो समय चल रहा है उसमें सफेद बालों की समस्या तेजी से सामने आई है. पहले सफेद बाल सिर्फ बुजुर्ग लोगों में देखने को मिलते थे लेकिन अब यह समस्या कम उम्र के लोगों में भी देखने को मिलने लगी है.

इसे भी पढ़ें – Belly Fat घटाने के लिए रात में खाने के दौरान अपनाएं ये नियम, मक्खन की तरह पिघल जाएगी आपके पेट की चर्बी

बालों का सफेद होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे- उम्र, खराब लाइफस्टाइल, अनहेल्दी खानपान, आनुवांशिकता या फिर कोई मेडिकल कंडीशन. कई बार केमिकल युक्त प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की वजह से भी बाल सफेद होने लगते हैं. अगर आपके बाल भी सफेद दिखने लगे हैं तो आप महंगे और केमिकल युक्त प्रोडक्ट की जगह कुछ घरेलू और नेचुरल तरीके अपना सकते हैं.

स्टाइल क्रेज की खबर के अनुसार ये घरेलू उपाय आपके बालों को सिर्फ काला ही नहीं करेंगे बल्कि ये इनसे आपको सिर में न तो किसी तरह की जलन होगी और न ही आपको सिर दर्द की समस्या होगी. साथ ही आप कुछ ही दिनों में बालों को घना और काला पाएंगे.

करी पत्ता || Curry leaf

करी पत्ता में कई प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं. इसका उपयोग कई प्रकार की बीमारियों में किया जाता है. करी पत्ता हमारे बालों को भी बड़ी आसानी से काला करता है.

इसके इस्तेमाल के लिए आपको आंवला और ब्राह्मी पाउडर लेना होगा. 2 चम्मच आंवला पाउडर ले और 2 चम्मच ब्राह्मी पाउडर ले लें. अब इसके मिश्रण में करी पत्ता को महीन पीसकर मिला लें.

अब इस मिश्रण में पानी मिला लें. अब इसके पेस्ट को बालों में लगाएं. इसे 1 घंटे तक लगाकर रखें इसके बाद हेयर वॉश कर लें.

नारियल का तेल || coconut oil

  1. नारियल का तेल बालों के सबसे अच्छा माना जाता है. इससे हम सफेद बालों को भी काला कर सकते हैं.
  2. अगर बाल सफेद हो रहे हैं तो एक बाउल में नारियल का तेल लें उसमें नींबू का रस मिलाएं और इसे अच्छी तरह से स्कैल्प से लेकर बालों में लगाएं. करीब 1 से 2 घंटे तक इसे लगाकर रखें फिर बालों को धो लें.
  3. सप्ताह में जब भी हेयर वॉश करें उससे पहले इसका उपयोग कर सकते हैं. इससे आपके बाल नेचुरल तरीके से काले हो जाएंगे.

काली चाय का उपयोग || use of black tea

  1. चाय का इस्तेमाल सिर्फ चाय बनाने के लिए नहीं किया जाता है बल्कि यह कई बार ब्यूटी प्रोडक्ट के तौर पर भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.
  2. सफेल बालों को काला करने के लिए एक गिलास पानी में चाय को उबाल लें और अब इसे छानकर अलग रख लें. पानी को ठंडा होने दें.
  3. इसके बाद इसे बालों में अच्छे से लगाएं. करीब एक घंटे तक चाय के पानी को लगाकर रखें इसके बाद वॉश कर लें. सफेद बालों से राहत पाने के लिए सप्ताह में एक बार इसका प्रयोग जरूर करें.

गुड़हल से बाल होंगे काले || Hibiscus will make hair black

  1. गुड़हल का फूल देखने में जितना सुंदर और खूबसूरत लगता है यह उतना ही अधिक हमारे बालों के लिए भी फायदेमंद होता है.
  2. इसके इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ को बढ़ाया जाता है और साथ ही बाल मजबूत भी बनते हैं. गुड़हल के फूल से बालों को काला करने के लिए कुछ फूल को रात में पानी में फुला कर रख दें और फिर अगले दिन इस पानी से बालों को धो लें.
  3. आप अगर मेहंदी का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें भी गुड़हल के फूल के पानी को मिला सकते हैं.

आंवला || Amla

  1. आंवला पोषक तत्वों से भरा होता है. तमाम तरह की बीमारियों में घरेलू नुस्खों में आंवले का भरपूर उपयोग किया जाता है. आंवला विटामिन-सी, कैल्शियम, एंटीऑक्‍सीडेंट्स, आयरन, और पोटैशियम जैसे कई पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं.
  2. आंवला बालों को काला भी करता है. 3 से 4 आंवले को छोटे छोट टुकड़े काट लें.
  3. अब इन टुकड़ों को पानी में डालकर उबाल लें. अब मिश्रण को ठंडा करें फिर बालों में लगाएं. सप्ताह में 2 दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – किसी खूबसूरत हसीना से कम नहीं है मोहम्मद शमी की बेटी, फोटो देख दे बैठोगे दिल

Exit mobile version