Saturday, November 2, 2024
HomeLifestyleGoogle पर कुंवारी लड़कियां अकेले में ये देखती है तो प्रेग्नेंट भी...

Google पर कुंवारी लड़कियां अकेले में ये देखती है तो प्रेग्नेंट भी हो सकती है, जानिए रिसर्च क्या कहती है

What Single Girls Search on Google when Alone: छोटी हो या बड़ी, हमारी हर समस्या, हर सवाल का जवाब गूगल (Google) के पास होता है. ऐसे में, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अकेले में कुंवारी लड़कियां गूगल पर क्या सर्च करती हैं..

What Single Girls Search on Google when Alone Top Results: गूगल (Google) हम सभी का एक ऐसा दोस्त है जिसके पास हमारे हर सवाल का जवाब है, चाहे हो कितना छोटा या बड़ा क्यों न हो! गूगल पर वैसे तो सर्च रिजल्ट्स प्राइवेट रहते हैं लेकिन समय-समय पर कुछ जनरल लिस्ट्स सामने आती हैं जिनमें Most Searched Things on Google के बारे में बताया जाता है.

इसे भी पढ़ें – Elaichi Benefits For Mens: पुरुषों के लिए इलायची वरदान से कम नहीं है , केवल इस तरह करें इसका उपयोग, फिर महसूस करेंगे मर्दाना शक्ति

आज हम आपको बताने वाले हैं कि गूगल पर कुंवारी लड़कियां सबसे ज्यादा क्या सर्च करती हैं, खासकर तब, जब वो अकेली होती हैं. कुंवारी लड़कियों के गूगल के मोस्ट सर्च्ड डेटा में ‘क्या यह चीज मुझे प्रेग्नेंट कर देगी?’ (Will this make me pregnant?) जैसे कई सवाल शामिल हैं. आइए इन सर्च रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं..

‘क्या यह ऐसी जो चीज मुझे प्रेग्नेंट कर देगी?’

कुंवारी लड़कियां अकेले में गूगल पर क्या सर्च करती हैं (What Women Search on Google when they are Alone), इसके जवाबों में यह सवाल भी शामिल है कि, ‘क्या यह चीज मुझे प्रेग्नेंट कर देगी?’ (Will this make me pregnant?) प्रेग्नेंसी महिलाओं के लिए एक अहम फैसला है और कई बार गूगल पर इससे जुड़े सवालों को पूछा जाता है.

“समाज में सेक्स एजुकेशन की कमी की वजह से कई सारी कुंवारी लड़कियां गूगल पर सर्च करती हैं कि वो किन चीजों से प्रेग्नन्ट हो सकती हैं.”

अपने बॉयफ्रेंड के बारे में यह जानना चाहती हैं लड़कियां

स्टडीज और रिपोर्ट्स का यह मानना है कि ज्यादातर कुंवारी लड़कियों की गूगल सर्च हिस्ट्री (Google Search History of Women and Girls) में यह सवाल जरूर शामिल होता है. लगभग सभी लड़कियां, जो किसी को डेट कर रही हैं, जानना चाहती हैं कि उनके बॉयफ्रेंड उनके और उनकी रिलेशनशिप के प्रति वफादार हैं या नहीं.

लड़कियां कई वेबसाइट्स से यह जानना चाहती हैं कि कहीं उनका बॉयफ्रेंड उनपर चीट तो नहीं कर रहा है। (Is my boyfriend cheating on me?).

अपने पीरियड्स के बारे में भी सर्च करती हैं लड़कियां

लड़कियों में एक और कॉमन गूगल सर्च रिजल्ट महिलाओं के पीरियड्स से जुड़ा है. महिलाएं गूगल से माहवारी या मेन्स्ट्रुअल साइकिल (Menstrual Cycle) के बारे में भी काफी कुछ जानना चाहती हैं. महिलाएं गूगल पर सर्च करती हैं कि उनके पीरियड्स लेट क्यों हुए हैं और इसके पीछे क्या वजह हो सकती है.

कई महिलाएं अनियमित पीरियड्स (Irregular Menstrual Cycle) से गुजरती हैं और इस बारे में गूगल पर सर्च भी करती हैं क्योंकि ये किसी बीमारी या इन्फेक्शन का भी नतीजा हो सकता है.

ज्यादातर महिलाओ को गूगल (Google) से यह जानना होता है कि वो अपना वजन किस तरह कम कर सकती हैं (Steps to Lose Weight Easily). इतना ही नहीं, कुंवारी लड़कियों को गूगल से कुछ ऐसे तरीके चाहिए जिससे वो बिना ज्यादा मेहनत किये ही वजन घटा सकती हैं. इसी से जुड़ा एक सवाल खाने को लेकर भी है.

लड़कियां जानना चाहती हैं कि उन्हें क्या खाना चाहिए (What Healthy Things to Eat?), उनके शरीर के लिए क्या सही है और ऐसे कौन से खाद्य पदार्थ हैं जिनमें कम कैलोरीज होती हैं. महिलाओं की दृष्टि से गूगल मोस्ट सर्च्ड में टैटू (Tattoos) भी काफी ऊपर है और इसके बारे में भी लड़कियां बहुत सर्च करती हैं.

इसे भी पढ़ें – Google Search New Tips: गूगल पर कभी भी भूलकर न करें इन 4 चीजों को सर्च, नहीं तो जाना पड़ेगा जेल; समाज में हो जाएगी बदनामी

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments