Monday, May 6, 2024
HomeHealthसफेद बालो की समस्या से जड़ से पाना चाहते हैं छुटकारा तो...

सफेद बालो की समस्या से जड़ से पाना चाहते हैं छुटकारा तो आज ही आपनायें ये रामबाण इलाज, सप्ताह के अंदर नजर आएगा फर्क

Whaite hair Problem: सफेद बालो की समस्या से जड़ से पाना चाहते हैं छुटकारा(Want to get rid of the problem of white hair from the root) तो आज ही आपनायें ये रामबाण इलाज(panacea), सप्ताह के अंदर नजर आएगा फर्क सफेद बालो से छुटकारा दिलायेंगा ये जबरदस्त रामबाण इलाज(panacea), घरेलु नुस्खा नहीं करेगा नाराज जल्द ही मिलेंगा अच्छा परिणाम।

यहां बताए गए देसी नुस्खे सस्ते होने के साथ असरदार बहुत होते हैं लेकिन आप इसे रूटीन में फॉलो करेंगे तभी इसका पूरा लाभ मिल पाएगा। आइये जानते इसके बारे में पूरी जानकारी।

इसे भी पढ़ें- Oppo ने लांच किया लड़कियों को दीवाना बना देने वाला धांसू स्मार्टफोन, दमदार कैमरा क्वालिटी के साथ, लड़कियाँ देखते ही बोलेंगी, “सेल्फी ले-ले रे”

ये देसी नुस्खा सस्ते होने के साथ ही बहुत ही असरदार बहुत असदार

आपकी जानकारी के लिए बतादे अगर आपके बाल पहले से कहीं अधिक टूटने और झड़ने लगे हैं और आप गंजे होने के कगार पर आ गए हैं। तो फिर आपको कुछ घरेलू नुस्खे अपना लेने चाहिए महंगे शैंपू लगाने के साथ।

ये देसी नुस्खा सस्ते होने के साथ असरदार बहुत होते हैं लेकिन आप इसे रूटीन में करेंगे तभी आपको इसका पूरा लाभ मिल पाएगा। घरेलु नुक्खा की खासियत होती है कि वो किसी तरह के नुकसान नहीं पहुंचाते हैं स्किन और हेयर रिलेटेड समस्याओं के लिए कुछ नुस्खा बताते है जानिए इसके बारे में।

नीम के पानी से बाल को धोना चाहिए(Hair should be washed with neem water)

आपको बतादे अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं तो फिर आप नीम के पानी से बाल को धोना चाहिए। इससे सिर में स्कैल्प में होने वाले संक्रमण से बच सकेंगी। साथ ही अगर सिर में जुएं हैं तो वो भी बाहर निकल आएंगे। इसके अलावा आप करी पत्ते का पेस्ट बनाकर भी बालों में लगा सकते हैं। यह बालों को लंबा और घना बनाते हैं।

नारियल तेल या जैतून तेल का उपयोग करे(use coconut oil or olive oil)

जानकारी के लिए बतादे अगर आपके बाल बहुत ज्यादा चिपचिपे हैं तो रात में नारियल तेल या जैतून तेल को गरम करके अपनी स्कैल्प में लगा लीजिए, फिर हल्के हाथों से मालिश करें इससे आपके बाल मजबूत और घने होंगे। आप सुबह में एक नींबू का रस लगाकर भी बालों को धो सकते हैं। इससे बाल चिपचिपे से छुटकारा मिल जाता है।

इसे भी पढ़ें- Motorola ने लांच किया Motorola Edge 40 का तगड़ा स्मार्टफ़ोन महज 30 हजार रुपये का बजट में

आंवले का इस्तेमाल करके(using gooseberry)

बतादे बालों के सफेद होने से छुटकारा पाना है तो फिर आप रात में आंवले को भिगोकर रख दीजिए फिर सुबह उसके पानी से बाल धो लीजिए। ऐसा आप हर हफ्ते करेंगे तो बालों का ओरिजनल रंग वापस मिल जाएगा।

सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए एक सबसे जबरदस्त नुस्खा(Best way to get rid of white hair)

अब एक सबसे जबरदस्त नुस्खे के बारे में बताते हैं सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए आप दो चम्मच सिरके में एक चम्मच ग्लिसरीन और एक अंडा मिलाकर अच्छी तरह मिला लीजिए फिर उसे बालों में अप्लाई कर लीजिए और हल्के हाथों से उन्हें मसाज दीजिए। फिर एक घंटे के लिए छोड़ दीजिए। ऐसा करके आप अपने बालों की सेहत को बेहतर बना देंगे।

इसे भी पढ़ें- What is the Hair loss cause : क्या आप जानते हैं? किन विटामिन्स की कमी से आपके बाल का झड़ना शुरू हो जाते हैं, जानिए समस्या और समाधान दोनों

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments