Home India IMD Alert: बड़ी खबर! इन राज्यों में होगी बारिश, यहाँ जानें दिल्ली...

IMD Alert: बड़ी खबर! इन राज्यों में होगी बारिश, यहाँ जानें दिल्ली समेत देश के मौसम का हाल

0
IMD Alert: UP सहित इन राज्यों में 3-4 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने बताया

IMD Alert: मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 24 अप्रैल को बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में लू चलने की आशंका है. वहीं मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा दिल्ली में मंगलवार शाम हुई बारिश के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 15 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा.

IMD Alert: भारत में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. कुछ राज्यों में बारिश और बर्फबारी होने से मौसम खुशनुमा बना हुआ है तो वहीं कुछ इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 24 अप्रैल को बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में लू चलने की आशंका है. वहीं मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा दिल्ली में मंगलवार शाम हुई बारिश के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 15 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा.

इन राज्यों में पारा पहुंचा 40 डिग्री पार

देशभर के कई राज्यों में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. उत्तर प्रदेश, गंगा के तटवर्ती पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तमिलनाडु के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया.

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में 23 अप्रैल की शाम को हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया. इस दौरान तेज हवाएं भी चली. मौसम विभाग का कहना है कि इस पूरे हफ्ते दिल्ली में तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा.

राजधानी में मंगलवार की शाम को हुई बारिश के चलते दिल्ली एयरपोर्ट से 15 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया. वहीं कुछ उड़ानों में देरी भी हुई. एयरपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, इन उड़ानों में से नौ को जयपुर, दो-दो को अमृतसर और लखनऊ, एक-एक मुंबई और चंडीगढ़ के लिए डायवर्ट की गईं.

IMD के अनुसार, इस पूरे सप्ताह दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 23 से 25 के बीच रहने की संभावना है.

देश के मौसम का हाल

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बर्फबारी संभव है.

इसके अलावा पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट बर्फबारी संभव है. ओडिशा, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, विदर्भ, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, केरल और लक्षद्वीप में छिटपुट बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण पूर्व गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

देश की मौसमी गतिविधियां

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ को उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में है और यह समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है. वहीं पूर्वोत्तर बांग्लादेश पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. पूर्वोत्तर बांग्लादेश पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है.

इसके अलावा चक्रवाती परिसंचरण मराठवाड़ा और उससे सटे पश्चिम विदर्भ पर है जो समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. एक ट्रफ रेखा दक्षिण से छत्तीसगढ़ तक विदर्भ, और मराठवाड़ा पर चक्रवाती परिसंचरण से होते हुए दक्षिण केरल तक फैली हुई है. वहीं दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. 26 अप्रैल से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के करीब पहुंच सकता है.

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version