Train चलने से 10 मिनट पहले अब पर सकेंगे ट्रेन Confirm Seat इसके बारे में आपको कम्पलीट प्रोसेस मिलने वाला है। बता दें, आज हम आपको इस मुश्किल से निकलने का एक तरीका बताने जा रहे हैं। किसी इमरजेंसी की स्थिति में ट्रेन से यात्रा करने के लिए आप रेलवे की करंट टिकट सुविधा का आनंद ले सकते हैं। ट्रेन चलने के कुछ समय पहले भी आप करंट टिकट बुक कर सकते हैं।
रेलवे लगभग करोड़ों की संख्या में लोग यात्रा करते हैं। ऐसे में यात्रियों को ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। इसलिए लोग रेल यात्रा करने से कई महीने पहले ही कहीं जाने के लिए टिकट बुक करा लेते हैं। ऐसे में अगर किसी को इमरजेंसी में जाना हो बड़ी मुश्किल आती है।
लेकिन आज हम आपको इस मुश्किल से निकलने का एक तरीका बताने जा रहे हैं। किसी इमरजेंसी की स्थिति में ट्रेन से यात्रा करने के लिए आप रेलवे की करंट टिकट सुविधा का आनंद ले सकते हैं। ट्रेन चलने के कुछ समय पहले भी आप करंट टिकट बुक कर सकते हैं। आइए आपको डिटेल में बताते हैं रेलवे की करंट टिकट सर्विस के बारे में:
करंट ट्रेन टिकट बुक करने का तरीका
करंट टिकट ट्रेन के चलने पहले जारी किए जाते हैं। दरअसल कई बार ऐसा भी होता है कि किसी-किसी ट्रेन में सीट खाली रह जाती हैं इन सीट्स को बुक करने के लिए ही करंट ट्रेन टिकट बुक करने की सुविधा शुरू की गई है।
- ट्रेन के चलने से 3-4 घंटे पहले करंट टिकट की उपलब्धता IRCTC की साइट और टिकट विंडो दोनों पर दिख जाती है।
- ऐसे में आप वेबसाइट पर सीधे यात्रा डिटेल की जानकारी देकर टिकट बुक करा सकते हैं।
- वहीं, रेलवे स्टेशन पर टिकट विंडो से भी करंट टिकट बुक कराया जा सकता है। हालांकि, करंट टिकट उसी स्थिति में मिलता है जब ट्रेन में सीट उपलब्ध हों।
- खास बात ये है कि करंट टिकट नार्मल टिकट के मुकाबले 10-20 रुपये सस्ता होता है।
नार्मल और तत्काल टिकट में क्या है फर्क?
अब आपको बताते हैं कि करंट और नार्मल टिकट में अंतर क्या है.. तत्काल टिकट बुकिंग एक प्रीमियम सुविधा है, जिसमें एक्स्ट्रा चार्ज देकर ट्रेन का कंफर्म टिकट किया जाता है। तत्काल टिकट को बस रेलवे द्वारा सेट किये गए एक टाइम पर ही बुक किया जाता है और इसके लिए रेलवे आप से एक्स्ट्रा चार्ज भी लेता है।
अगर रेल के रवाना होने से पहले ट्रेन में सीट बचती हैं तो सामान्य रेट पर करंट टिकट बुक कराया जा सकता है। असल में करंट टिकट, काउंटर टिकट जैसे ही काम करता है जिसका मकसद ट्रेन चलने से पहले खाली सीटों को बुक करना है।
- CSK VS LSG Highlights : चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी पड़े मार्कस स्टॉयनिस, इस अंदाज में खेली 124 रनों की नाबाद पारी
- फ्लिपकार्ट से iPhone 15 पर पायें 50,000 रुपये की तगड़ी छूट, चेक ऑफर लास्ट डेट
- Big update! टी20 विश्व कप 2024 में ऋषभ पंत को मिल सकती है जगह, ये हैं खासियत