Home India IMD Rain Alert: अगले पांच दिनों तक इन राज्यों में गरज-तेज आंधी...

IMD Rain Alert: अगले पांच दिनों तक इन राज्यों में गरज-तेज आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

0
IMD Rain Alert: अगले पांच दिनों तक इन राज्यों में गरज-तेज आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD Rain Alert: मौसम विभाग ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि अगले चार से पांच दिनों तक उत्तर भारत और पूर्वोत्तर भारत में बहुत भारी बरसात होने वाली है।

Rain Alert: देशभर में मॉनसून की वजह से भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है।उत्तर से लेकर दक्षिण और पू्र्व से लेकर पश्चिम भारत तक के राज्यों में बारिश आफत बन गई है। जहां उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों के पहाड़ टूटकर गिर रहे हैं तो बाकी इलाकों में नदियां खतरे के निशान के आसपास पहुंचने लगी हैं। इस बीच, मौसम विभाग ने एक और डराने वाली भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि अगले चार से पांच दिनों तक उत्तर भारत और पूर्वोत्तर भारत में बहुत भारी बरसात होने वाली है। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को सावधान रहने की भी जरूरत है।

पिछले 24 घंटे के मौसम के बारे में बात करें तो गुजरात, पूर्वी यूपी, बिहार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले पांच दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के राज्यों में भारी बरसात देखने को मिलेगी। इसके अलावा, आंधी तूफान व कुछ जगह बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ में 4-7 जुलाई, पंजाब, पूर्वी राजस्थान में तीन से सात जुलाई, पश्चिम मध्य प्रदेश में तीन से पांच जुलाई, पूर्वी मध्य प्रदेश में तीन और चार जुलाई और छत्तीसगढ़ में तीन जुलाई को तेज बारिश होने जा रही है। वहीं, पूर्वी और नॉर्थईस्ट इंडिया में भी अगले पांच दिनों तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा, अंडमान और निकेाबार द्वीप में 4, 5 जुलाई, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 7 जुलाई, ओडिशा में तीन से सात जुलाई, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड में चार जुलाई, बिहार, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छह और सात जुलाई को भारी बारिश होगी। इसके अलावा, बिहार में तीन से पांच जुलाई, झारखंड में तीन जुलाई, अरुणाचल प्रदेश में तीन, चार और सात जुलाई, असम, मेघालय में तीन और सात जुलाई, नगालैंड, मणिुपर, मिजोरम, त्रिपुरा में तीन से पांच जुलाई के बीच तेज बारिश का अलर्ट है।

दक्षिण भारत में भी बारिश

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दक्षिण भारत के राज्यों में भी बारिश बरसात देखने को मिलेगी। केरल, माहे, लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक, कोंकण, गोवा, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, इंटीरियर कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, रायलसीमा, तेलंगाना में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होगी।

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version