Home Finance PF Wage Limit: PF वेज लिमिट 15,000 रुपए से बढ़ाकर 25,000 रुपए...

PF Wage Limit: PF वेज लिमिट 15,000 रुपए से बढ़ाकर 25,000 रुपए करने की तैयारी, जानें लेटेस्ट अपडेट

0
PF Wage Limit: PF वेज लिमिट 15,000 रुपए से बढ़ाकर 25,000 रुपए करने की तैयारी, जानें लेटेस्ट अपडेट

PF Wage Ceiling: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जानकारी मिली है, प्रोविडेंट फंड के लिए सैलरी की अधिकतम सीमा बढ़ सकती है.

PF Wage Ceiling: यूनियन बजट में इसका एलान संभव है. इस बार बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वेज सिलिंग (Wage Ceiling) बढ़ाने का एलान कर सकती हैं. मौजूदा समय में प्रोविडेंट फंड के लिए वेज सिलिंग 15,000 रुपए है. आखिरी बार इसे 1 सितंबर 2014 को 6500 रुपए से बढ़ाकर 15,000 रुपए किया गया था.

अब इसे 15,000 रुपए से बढ़ाकर 25,000 रुपए तक किए जाने का प्रस्ताव है. श्रम & रोजगार मंत्रालय ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है. अगर प्रोविडेंड फंड के तहत वेज सिलिंग बढ़ती है तो कर्मचारियों के लिए कई मायनों में यह पॉजिटिव फैसला हो सकता है. सीमा बढ़ने से कर्मचारियों का प्रोविडेंट फंड योगदान बढ़ जाएगा, जोकि आगे चलकर उनकी बचत बढ़ाने में मदद करेगा. दरअसल सरकार सोशल सिक्योरिटी का दायरा बढ़ाने के मकसद से इस प्रस्ताव को तैयार कर रही है.

कर्मचारी भविष्य निधि से जुड़े कानून के तहत, कर्मचारी और नियोक्ता बेसिक सैलरी, महंगाई भत्ता या किसी दूसरे भत्ते का करीब 12% – 12% EPF अकाउंट में योदान देते हैं. कर्मचारी का पूरा योगदान प्रोविडेंट फंड अकाउंट में डाला जाता है.

वहीं, कंपनी का 8.33% हिस्सा कर्मचारी पेंशन स्कीम और बाकी बचा 3.67% हिस्सा प्रोविडेंट फंड अकाउंट में डाला जाात है. EPFO सब्सक्राइबर्स को EPF & MP एक्ट, 1952 के तहत प्रोविडेंट फंड, पेंशन और इंश्योरेंस का फायदा मिलता है.

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version