Friday, May 10, 2024
HomeNewsImportance of Yoga: क्यों जरूरी है योग? किस आसन के साथ...

Importance of Yoga: क्यों जरूरी है योग? किस आसन के साथ करें योग की शुरुआत, यहाँ देखें डिटेल्स

Importance of Yoga, Yogasanas For Fitness : क्यों जरूरी है योग? किस आसन के साथ करें योग की शुरुआत, आपको यहाँ सारी डिटेल्स मिलने वाली है। फिट रहना है तो रोजाना योगा करना शुरू कर दें। यहां जानिए किस आसन के साथ योग की शुरुआत करें और क्या है योगासन करने का सही तरीका।

सभी लोग इस बात से अच्छी तरह से वाखिफ हो चुके हैं कि फिटनेस से बड़ा कुछ नहीं है। जब आप खुद को फिट रखेंगे तो बाकी कामों में आपको बेहतर रिजल्ट मिलेगा। फिटनेस मेंटेन करने के लिए योग सबसे बेस्ट है। हालांकि, आजकल बहुत सारे लोग बिना सही जानकारी के योग करना शुरू कर देते हैं। वहीं बहुत सारे लोग टीवी या मोबाइल में देखकर योग करते हैं। हालांकि, कई बार गलत तरीके से आसन करने पर समस्या हो सकती है। ऐसे में जानिए किस आसन के साथ योग की शुरुआत करें और क्या है योगासन करने का सही तरीका।

योगासन की शुरुआत कैसे करें?(How to start yoga?)

किसी भी तरह के योग को शुरू करने से पहले प्राणायाम करना जरूरी है। प्राणायम अलग-अलग तरीकों से किया जा सकता है। ऐसे में सबसे पहले मैट पर बैठ जाएं और फिर भस्त्रिका प्राणायाम से शुरू करें। उसके बाद कपालभाति प्राणायाम करें और योगासन करना शुरू करें।

 Read Also: Motorola Launched Moto G04 In India: 5000mAh बैटरी, फ़ास्ट चार्जिंग के साथ Motorola ने लॉन्च किया Moto G04, देखें डिटेल्स

सबसे पहले वार्म अप करें(warm up first)

योगासन करने से पहले वार्मअप करें। ये सबरसे ज्यादा जरूरी है। अगर आप पहली बार योग कर रहे हैं तो इसे स्किप ना करें। वार्मअप करने से मसल्स पर खिंचाव आने के जैसी समस्या नहीं होती। सरल भाषा में कहें तो वार्मअप आपके शरीर को तैयार करता है योगासन करने के लिए। इसे करने के लिए हाथों को सीधा करें और फिर कलाई को दोनों तरफ घुमाएं। इसी के साथ हथेली को खोलें और बंद करें। पारों को सामने की तरफ फैला कर पंजों को गोलाकर में घुमाएं। इसी के साथ पंजों को आगे-पीछे की तरफ मूव करें।

जानिए किस आसन के साथ करें योग की शुरुआत

आप योग की तरफ नए हैं और इसे करने के लिए रूटीन से कुछ समय निकाला है तो आप सूर्य नमस्कार कर सकते हैं। ये 12 आसनों का समूह है। यह योग आसन शरीर को सही आकार देने और मन को शांत व हेल्थी रखने का सही तरीका है। सूर्यनमस्कार के दौरान व्यक्ति इन 12 आसनों को करता है-

  • प्रणाम आसन
  • हस्तउत्तानासन
  • हस्तपाद आसन
  • अश्व संचालन आसन
  • दंडासन
  • अष्टांग नमस्कार
  • भुजंग आसन
  • पर्वत आसन
  • अश्वसंचालन आसन
  • हस्तपाद आसन
  • हस्तउत्थान आसन
  • ताड़ासन

 Read Also: Hair Care new Tips : बालों की सभी समस्या को खत्म कर देगा ये घरेलू नुख्सा, देखें डिटेल्स

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments