शराब के शौकीन हैं तो ये दिन और तारीख नोट कर लें। वरना शराब के लिए तरस जाएंगे। अगस्त महीने में कई त्योहार मनाए जाएंगे। ऐसे में दिल्ली समेत कई शहरों में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
शराब के शौकीन हैं तो ये दिन और तारीख नोट कर लें। वरना शराब के लिए तरस जाएंगे। अगस्त महीने में कई त्योहार मनाए जाएंगे। ऐसे में दिल्ली समेत कई शहरों में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। 15 अगस्त आने वाला है। इस दिन देशी-विदेशी सभी प्रकार की शराब व बीयर की दुकानें बंद रहेंगी।
दिल्ली-एनसीआर में इस दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन ड्राई डे रहेगा। यानी इस दिन शराब और भांग इत्यादी की बिक्री नहीं होगी। इसके बाद रक्षा बंधन और जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे अहम त्योहार भी मनाए जाएं। इन त्योहारों पर स्कूलों और बैंकों में तो अवकाश रहेगा, साथ ही शराब की दुकानें भी बंद रहेंगीं। इस तारीख पर दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। दिल्ली के साथ यूपी और हरियाण में भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
पुलिस रखेगी नजर
अगर शराब पीने का शौक रखते हैं तो ड्राई डे के बारे में जानकारी लें और पहले से ही अपने शराब का स्टॉक पहले से रख लीजिए। ताकि उस दिन शराब के लिए आपको भटकना न पड़े। आबकारी अधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त के दिन संघन चेकिंग की जाएगी। कई टीमें गश्त लगाएंगी। इसको रोकने के लिए आबकारी विभाग के साथ पुलिस की टीमों के भी इस काम पर लगाया जाएगा। पुलिस अपने थाना क्षेत्रों में इस पर नजर रखेगी।
Read Also: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे T20 मैच में युजवेंद्र चहल रच सकते है इतिहास