...
Monday, March 20, 2023
HomeNewsIND v NZ 3rd T20I: Virat Kohli का रिकॉर्ड तोड़ देंगे सूर्या,...

IND v NZ 3rd T20I: Virat Kohli का रिकॉर्ड तोड़ देंगे सूर्या, जानिए क्या है रिकॉर्ड

IND v NZ 3rd T20: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं। पिछले साल उनके बल्ले ने रनों की बारिश की और साल 2022 में टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। अब सूर्या के पास टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।

सूर्या को बनाने होंगे 52 रन

दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी और तीसरा निर्णायक मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। अगर सूर्यकुमार यादव इस मैच में 52 रन बना लेते हैं तो वह विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़कर उन्हें पीछे छोड़ देंगे।

सूर्या तोड़ सकते हैं विराट कोहली का ये रिकॉर्ड

दरअसल, विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में 311 रन बनाए हैं, जबकि सूर्या ने कीवी टीम के खिलाफ टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर की लिस्ट में 10वें नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले, जिनमें 151.16 के स्ट्राइक रेट से 260 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर वह तीसरा मैच में 52 रन बना लेते हैं तो न्यूजीलैंड के खिलाफ अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे।

इसे भी पढ़े- Women T20 World Cup: जानिए क्यों रोहित शर्मा ने भारत की महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर को T20 वर्ल्ड कप से पहले बताया मैच विनर

टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

आपको बता दें कि टी20 इंटरनेशनल मैचों में कीवी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक कीवी टीम के खिलाफ 17 मैच खेले हैं, जिनमें 34.06 की औसत से 511 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 141.16 का रहा।

पृथ्वी शॉ को मिल सकता है मौका

तीसरे मुकाबले के लिए टीम इंडिया अहमदाबाद पहुंच गई है। ये सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच है। क्योंकि पिछले 2 मुकाबलों में दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता है। अब तीसरे टी20 में टीम इंडिया के सलामी जोड़ी में एक बदलाव हो सकता है। ईशान किशन या फिर शुभमन गिल की जगह पृथ्वी शॉ को मौका मिल सकता है।

इसे भी पढ़े- IND vs AUS Test Match : ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मैच से पहले टेके घुटने, कहा टीम इंडिया की पिच से लगता है डर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments