Home News IND vs AUS 1st Match: Ashwin ने फेंकी घूमती हुई गेंद…बल्लेबाज Handscomb...

IND vs AUS 1st Match: Ashwin ने फेंकी घूमती हुई गेंद…बल्लेबाज Handscomb की टंग गयी आँखे, बोले गेंद है या बम, देखें वीडियो

0
IND vs AUS 1st Match: Ashwin ने फेंकी घूमती हुई गेंद…बल्लेबाज Handscomb की टंग गयी आँखे, बोले गेंद है या बम, देखें वीडियो

IND vs AUS: Ashwin ने फेंकी घूमती हुई गेंद…बल्लेबाज Handscomb की टंग गयी आँखे, बोले गेंद है या बम, देखें वीडियो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा नागपुर टेस्ट रोमांचक हो गया है। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पकड़ मजबूत कर ली है।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 68 रन के अंदर 7 विकेट झटक लिए हैं। नागपुर की पिच पर अश्विन की घातक गेंदबाजी के सामने कंगारू टीम ने घुटने टेक दिए हैं। अश्विन ने तीसरे दिन 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने पीटर हैंड्सकॉब्स को भी आउट किया।

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: Axar Patel लगाया गगन चूमती छक्का, Murphy होश में हुए बेहोश , कहा ये तो जडेजा से दो कदम आगे है, देखें वायरल वीडियो

इस तरह आउट हुए पीटर हैंड्सकॉब्स

रविचंद्रन अश्विन ने 7वें ओवर की जिस तीसरी गेंद पर हैंड्सकॉब्स को आउट किया, वह शानदार थी, जो पड़कर सीधा बल्लेबाज के पैड पर जा लगी। ये अश्विन का पांचवा विकेट था। अंपायर ने अंगुली खड़ी की तो बल्लेबाज ने रिव्यू मांगा, जो अश्विन के पक्ष में गया। जैसे ही फैसला पक्ष में आया तो अश्विन खुशी से झूम उठे।

देखना है वीडियो तो यहाँ क्लिक कीजिए

https://twitter.com/HarshaObviously/status/1624320751439597573?s=20&t=wpihcRE_3W0Ue7QQdif2yQ

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव मैच स्कोर

अगर मैच की बात करें तीसरे दिन दूसरी पारी में 29 ओवर का खेल होने तक ऑस्ट्रेलिया 83 रन पर 8 विकेट गांव चुका है। अश्विन ने पांच जबकि जडेजा ने 2 और अक्षर पटेल के खाते में 1 विकेट गया है। फिलहाल क्रीज पर स्टीव स्मिथ 22 जबकि नेथन लॉयन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।

इस प्रकार है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (wk), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

इस प्रकार है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (wk), पैट कमिंस (c), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS 1st Test Match: जडेजा नहीं इस ऑलराउंडर ने कंगारू खेमे में मचाई तबाही, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की उड़ाईं नींद

Exit mobile version