Home News IND vs AUS: Axar Patel लगाया गगन चूमती छक्का, Murphy होश में...

IND vs AUS: Axar Patel लगाया गगन चूमती छक्का, Murphy होश में हुए बेहोश , कहा ये तो जडेजा से दो कदम आगे है, देखें वायरल वीडियो

0
IND vs AUS: Axar Patel लगाया गगन चूमती छक्का, Murphy होश में हुए बेहोश , कहा ये तो जडेजा से दो कदम आगे है, देखें वायरल वीडियो

IND vs AUS: Axar Patel लगाया गगन चूमती छक्का, Murphy होश में हुए बेहोश , कहा ये तो जडेजा से दो कदम आगे है, आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया के आलराउंडर अक्षर पटेल ने बल्ले से कमाल किया।

अक्षर ने 84 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। टीम इँडिया का टॉप ऑर्डर फेल होने के बाद अक्षर ने रवींद्र जडेजा के साथ टीम को संभाला और अंत तक डटे रहे।

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS 1st Test Match: जडेजा नहीं इस ऑलराउंडर ने कंगारू खेमे में मचाई तबाही, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की उड़ाईं नींद

अक्षर पटेल ने लगाया खूबसूरत छक्का

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्षर पटेल ने एक शानदार छक्का भी लगाया है। ये छक्का 137वें ओवर की चौथी गेंद पर टॉड मर्फी के खिलाफ ठोका, जिसे देख कंगारू टीम हैरान रह गई।

इस शॉट को लगाने के लिए अक्षर दो कदम क्रीज से आगे निकले और गेंदबाज के सिर के ऊपर से गेंद को दर्शकों के बीच भेज दिया।

अक्षर ने ऐसे उड़ाए टॉड मर्फी के होश

दरअसल, ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने मिडिल स्टंप में गेंद डाली थी, जिस पर अक्षर टूट पड़े और आगे बढ़कर करारा छक्का ठोक डाला।

इस छक्के पर फैंस झूम उठे और तालियां पीट दीं। इस छक्के में अक्षर की क्लास दिखी, जबकि गेंदबाज के होश उड़ गए।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया नागपुर टेस्ट लाइव स्कोर

अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 177 पर समेटा, फिर बल्लेबाजी करते हुए 400 रन बनाए और 223 रनों की लीड ले ली है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का एक विकेट गिर गया है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 215 रन पीछे चल रही है।

इस प्रकार है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (wk), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

इस प्रकार है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (wk), पैट कमिंस (c), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड

 इसे भी पढ़ें – IND vs AUS 1st Test Match: जडेजा नहीं इस ऑलराउंडर ने कंगारू खेमे में मचाई तबाही, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की उड़ाईं नींद

Exit mobile version