IND vs AUS 1st ODI: जडेजा ने असंभव कैच को बनाया सम्भव, उड़कर लपक लिया कैच आपको बता दें कि टीम इंडिया (team india) ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया (australia) को चौथा झटका दिया है।
कलदीप यादव ने मारनस लाबुशेन (Labuschagne) को आउट किया। जडेजा ने प्वाइंट पर कमाल का कैच पकड़ा है।
इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: शार्दुल ठाकुर के ऊपर कहर बनकर टूटे Mitchell Marsh, जड़ दिए आसमानी छक्के, देखें मजेदार वीडियो
जडेजा का ब्लाइंडर कैच
लबुशाने को कुलदीप यादव ने जडेजा के हाथों कैच आउट कराया। आप जडेजा को खेल से बाहर नहीं रख सकते! उन्होंने कुछ समय पहले मार्श का बड़ा विकेट हासिल किया और अब वह मैदान में एक ब्लाइंडर कैच लपका है। कुलदीप यादव की गेंद पर लाबुशेन ने कट शॉट खेल, लेकिन वो जडेजा को भेद नहीं पाए।
बैकवर्ड पॉइंट पर जडेजा ने अपने दाहिनी ओर पूरी लंबाई में गोता लगाया और एक शानदार कैच पकड़ लिया। लाबुशेन 15 रन बनाए।
Outstanding blinder from Jadeja… Looking in pure form today in the field… #INDvsAUS #Jadejahttps://t.co/aPJPdE9xSH
— Suryansh (@Suryansh1329) March 17, 2023
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन):
- ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (c),
- मारनस लाबुस्चगने, जोश इंगलिस (w), कैमरन ग्रीन,
- ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस,
- सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
भारत (प्लेइंग इलेवन):
- शुभमन गिल, इशान किशन (wk),
- विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव,
- केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (C),
- रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर,
- कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
इसे भी पढ़ें – Samsung 5G Smartphone: Samsung इस दिन लॉन्च करेगा अपना ‘सबसे सस्ता’ 5G Smartphone, जानिए कितनी होगी कीमत