Home News Samsung 5G Smartphone: Samsung इस दिन लॉन्च करेगा अपना ‘सबसे सस्ता’ 5G...

Samsung 5G Smartphone: Samsung इस दिन लॉन्च करेगा अपना ‘सबसे सस्ता’ 5G Smartphone, जानिए कितनी होगी कीमत

0
Samsung 5G Smartphone: Samsung इस दिन लॉन्च करेगा अपना 'सबसे सस्ता' 5G Smartphone, जानिए कितनी होगी कीमत

Samsung 5G Smartphone: Samsung इस साल अपने कई स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाला है, जिमसें एंट्री लेवल, मिड रेंज और फ्लैगशिप फोन्स शामिल हैं.

कंपनी अब अपनी F-Series का नया फोन लाने की प्लानिंग बना रहा है. F-सीरीज़ एक बजट मिड-रेंज पेशकश होगी जो 10 हजार से 20 हजार रुपये मूल्य सीमा को टारगेट करेगी. कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि वो Samsung Galaxy F14 5G को 24 मार्च को भारत में लॉन्च करेगा. आइए जानते हैं Samsung Galaxy F14 5G के फीचर्स.

इसे भी पढ़ें – भारत-आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खत्म होते ही इस खूंखार खिलाड़ी ने लिया संन्यास लेने के फैसला

Samsung Galaxy F14 5G को फ्लिपकार्ट पर दिखाई दिया है. इसका लैंडिंग पेज बनाया गया है. माइक्रोसाइट पुष्टि करती है कि स्मार्टफोन 24 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा. आइए अब जानते हैं फोन के फीचर्स…

Samsung Galaxy F14 5G में बैक फ्लैट और कर्व्ड कॉर्नर्स मिलते हैं. फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें दायीं तरफ वॉल्यूम रॉकर और बायीं तरफ सिम ट्रे है. वहीं सामने की तरफ मोटा फोरहेड और डिसेंट साइज के बेजल्स हैं.

Samsung Galaxy F14 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच का FHD+ रिजॉल्यूशन मिलता है. डिवाइस 13 5G बैंड के लिए समर्थन के साथ आएगा. यह Android 13-आधारित One UI 5.0 के साथ पहले से लोड होगा और 2 प्रमुख Android अपडेट और 4 सुरक्षा अपडेट का वादा करेगा.

Samsung Galaxy F14 5G Exynos 1330 ऑक्टा-कोर SoC द्वारा संचालित होगा. पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP का सेल्फी कैमरा, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा.

Samsung Galaxy F14 5G में 5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी मिलेगी. फोन Android 13 पर चलेगा.

इसे भी पढ़ें – Best Skin care TIPS: सिर्फ 4 चम्मच इस चीज को इस्तेमाल करने से बदल जाएगी चेहरे की रंगत, सप्ताह में केवल इतने बार करें इस्तेमाल

Exit mobile version