Friday, October 11, 2024
HomeNewsIND vs AUS 1st Test: ऑस्ट्रेलियाई लायन की गेंद पर सिक्सर किंग...

IND vs AUS 1st Test: ऑस्ट्रेलियाई लायन की गेंद पर सिक्सर किंग बने अश्विन जड़ दिया आसमानी छक्का, गेंदबाज की आँखे रह गयी फटी की फटी, देखें वायरल वीडियो

IND vs AUS 1st Test Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का फैसला किया।

वहीं रविंद्र जडेजा और अश्विन के कहर के चलते वे 177 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की बदौलत शानदार शुरूआत की। वहीं फिलहाल उनके साथ क्रीज पर रविचंद्रन अश्विन भी मौजूद हैं और शानदार शॉट्स खेलकर ऑस्ट्रे्लिया के गेंदबाजों की हालत खराब कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS 1st Test Match: Harbhajan Singh ने दिया बड़ा स्टेटमेंट कहा, कोहली का बल्ला नहीं ये चलेगा, ये सुनकर फैंस को लगा झटका

अश्विन ने नेथन लॉयन को जड़ दिया गगनचुंबी छक्का

भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में पहले दिन केएल राहुल का विकेट गिरने के बाद नाइट वॉचमैन बनकर उतरे रविचंद्रन अश्विन ने दूसरे दिन की शुरूआत से ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया। अश्विन ने पहले कमिंस को एक शानदार चौका जड़ा वहीं बाद में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे मजबूत खिलाड़ी नेथन लॉयन को लपेटे में लेने की सोची।

नेथन जैसे ही 33वें ओवर में आए अश्विन ने पहली ही गेंद पर टांग आगे निकाली और घुटनों के बल बैठकर एक शानदार छक्का जड़ दिया। ये शॉट इतना बेहतरीन था कि नेथन लॉयन भी गेंद को ही देखते रह गए।

अश्विन ने इससे अपनी मंशा साफ कर दी है और बता दिया है कि वे रुकने वाले नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अश्विन की गेंदबाजी की तैयारी तो की होगी लेकिन लगता है कि अब उन्हें अगले मैच में उनकी बल्लेबाजी की भी तैयारी करनी पड़ेगी।

इस प्रकार है भारत की प्लेइंग 11 टीम

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

इस प्रकार है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 टीम

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड

इसे भी पढ़ें – Ranji Trophy: बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने 249 रन की पारी की बड़ी पारी खेलकर BCCI के मुँह पे मारा तमाचा , क्योंकि सलेक्शन से किया था इंकार

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments