IND vs AUS: रोहित शर्मा ने जैसे ही पूरा किया अर्धशतक, फैंस गाने लगे गाना, आपको बता दें इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम मजबूत पकड़ बनाती जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया को जल्दी समेटने के बाद अब भारतीय बल्लेबाज संभलकर बैटिंग कर रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा तेजी से शतक की तरफ बढ़ रहे हैं। लेकिन कल जब उन्होंने अर्धशतक लगाया तो स्टेडियम में दर्शक खड़े हो गए।
रोहित शर्मा ने दिखाया जलवा
रोहित शर्मा नागपुर में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। कल उन्होंने आते ही कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुनाई शुरू कर दी। रोहित ने कल ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। जबकि अब वह शतक की तरफ बढ़ रहे हैं। रोहित ने कल जैसे ही अर्धशतक लगाकर बल्ला उठाया तो दर्शक झूम उठे।
Top man Top stuff 💙🙌🏼
Last time when i saw him batting in stadium he scored duck against same Australian team i was very much disappointed 😞 but the way he played today it was treat to eyes 😍
My man played simply brilliant hope he makes 💯 tomorrow#RohitSharma #INDvAUS pic.twitter.com/1Ol7fPeQyu— Swaraj Wankhede 🇮🇳 (@CrickySwaraj) February 9, 2023
नागपुर के जामथा स्टेडियम में सभी दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाई और रोहित के अर्धशतक का जश्न मनाया है। वहीं रोहित ने भी दर्शकों का अभिवादन किया। रोहित फिलहाल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह तेजी से अपने शतक की तरफ बढ़ रहे हैं। रोहित 85 रन पर नाबाद है। इस दौरान 12 जबरदस्त चौके और 2 शानदार छक्के लगाए हैं।
लंच तक भारत की बढ़त 26 रन
भारतीय टीम ने पहले ही दिन कंगारू टीम को महज 177 रनों के स्कोर पर समेट दिया। वहीं भारतीय बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी की। फिलहाल रोहित शर्मा 85 और विराट कोहली 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत के तीन बल्लेबाज आउट हो चुके हैं। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर 26 रनों की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम से दर्शक बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं।