...
Monday, March 20, 2023
HomeNewsIND vs AUS 1st Test match: अश्विन की फिरकी में फंसा ये...

IND vs AUS 1st Test match: अश्विन की फिरकी में फंसा ये कंगारू खिलाड़ी, आउट होने बाल – बाल बचे, देखें वीडियो

IND vs AUS 1st Test match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे ज्यादा स्पिन बॉलिंग की चर्चा थी। जिसका नाजारा पहले ही सेशन से देखने को मिल रहा है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम शुरुआती झटकों से उबरने के बाद अब खुद को संभालने में जुटी है। वहीं आर अश्विन लगातार अपनी बॉलिंग से कंगारू बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं। अश्विन और लाबुशेन के बीच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS Test Match: बुमराह ने फिर दिया टीम इंडिया को तगड़ा झटका, फिट होने के बावजूद पूरे सीरीज नजर नहीं आएगा ये धाकड़ खिलाड़ी

जानिए अश्विन ने उंगली घुमाकर क्या बताया

आर अश्विन को भले ही अब तक विकेट नहीं मिला हो, लेकिन उनकी गेंदें नागपुर की पिच पर जमकर टर्न लेते हुए घूम रही हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दुनिया के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने मोर्चे पर डटे हुए हैं। अश्विन और लाबुशेन में तकरार भी देखने को मिली।

दरअसल, अश्विन की एक गेंद को लाबुशेन समझ ही नहीं पाए। गेंद टर्न लेकर सीधी उनके पास से निकल गई। जिसके बाद जब लाबुशेन ने अश्विन की तरफ से देखा तो अश्विन ने उंगली घुमाकर बताया कि गेंद कैसे घूमी।

आर अश्विन और मार्नस लाबुशेन के बीच हुई इस हल्की फुल्की तकरार का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्योंकि भले ही अब तक स्पिनरों को विकेट नहीं मिले हो, लेकिन मैच की शुरुआत से ही यह पिच स्पिन के लिए मददगार नजर आ रही है। भारत ने तीन स्पिनरों को खिलाया है। अश्विन का साथ देने रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल भी तैयार नजर आ रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया को लगे दो बड़े झटके

वहीं मैच में ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट गिर चुके हैं। ओपनर डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा पवेलियन लौट चुके हैं। फिलहाल मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ क्रीज पर डटे हुए हैं। लंच खत्म हो चुका है। ऐसे में पहले दिन का दूसरा सेशन दोनों टीमों के लिए अहम होगा।

इस प्रकार है भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

इस प्रकार है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में इतिहास रचने से सिर्फ 64 रन दूर हैं किंग कोहली, इस दिग्गज रिकॉर्ड हो जायेगा तबाह, जानिए क्या है रिकॉर्ड

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments