Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के खिलाफ आईसीसी ने बड़ा एक्शन लिया है. आपको बता दें कि पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद टीम इंडिया को तगड़ा झटका लग लग चुका है, आपकी जानकारी के लिए ये भी बता देंकि ICC ने रवींद्र जडेजा के खिलाफ लिया ये कड़ा एक्शन, जानकर फैंस के उड़े होश
IND vs AUS 1st Test: टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पर नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. रवींद्र जडेजा को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 का उल्लंघन करते पाया गया, जो खेल भावना के विपरीत आचरण प्रदर्शित करने से संबंधित है.
इस वजह से आईसीसी ने लिया एक्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के शुरुआती दिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने गेंद से कमाल दिखाया था.
इस दौरान 9 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 46वें ओवर के दौरान हुई, जब जडेजा को अपनी उंगली पर सुखदायक क्रीम लगाते हुए देखा गया था.
वीडियो फुटेज में बाएं हाथ के स्पिनर ने मोहम्मद सिराज की हथेली से कोई पदार्थ लिया और इसे अपने बाएं हाथ की तर्जनी पर रगड़ते हुए दिखाई दिए.
यह ऑन-फील्ड अंपायरों से अनुमति मांगे बिना किया गया था, जिसके चलते रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के खिलाफ ये एक्शन लिया गया है.
रवींद्र जडेजा ने भी मानी अपनी गलती
इस घटना के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने मामले पर अपडेट दिया था. बोर्ड सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बताया था कि यह ‘उंगली में दर्द से राहत के लिए मरहम’ था.
आपको बता दें कि जडेजा ने अपराध स्वीकार किया और मैच रेफरी के अमीरात आईसीसी एलीट पैनल के एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा प्रस्तावित जुर्माने को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं थी.
पहले टेस्ट मैच के बने हीरो
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इस मैच की पहली पारी में 22 ओवर गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए थे.
वहीं पहली पारी में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 185 गेंद में 70 रन बनाए. इस पारी में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बल्ले से 9 चौके देखने को मिले. वहीं दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 12 ओवर गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किए.
इसे भी पढ़ें- IND vs PAK T20I World Cup: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से बुरी तरह रौंदा, पाकिस्तान की हार की वजह बनी ये धाकड़ प्लयेर