Home Lifestyle Valentine’s Day: अगर इस तरह मनाओगे Valentine’s Day तो एक रूपये भी...

Valentine’s Day: अगर इस तरह मनाओगे Valentine’s Day तो एक रूपये भी नहीं होगा खर्च और जीवन भर पार्टनर रहेगा खुश अपनाइये ये पाँच फ्री ट्रिक

0
Valentine's Day: अगर इस तरह मनाओगे Valentine's Day तो एक रूपये भी नहीं होगा खर्च और जीवन भर पार्टनर रहेगा खुश अपनाइये ये पाँच फ्री ट्रिक Valentine's Day: अगर इस तरह मनाओगे Valentine's Day तो एक रूपये भी नहीं होगा खर्च और जीवन भर पार्टनर रहेगा खुश अपनाइये ये पाँच फ्री ट्रिक

Valentine’s Day: वैलेंटाइन्ड डे सेलिब्रेट करने का बजट नहीं है तो बिना कोई पैसा बर्बाद किए आप कई तरीकों से अपने पार्टनर को इम्प्रेस कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसी 5 वॉट्सएप ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपके पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.

वैलेंटाइन्ड डे सेलिब्रेट करने का बजट नहीं है तो बिना कोई पैसा बर्बाद किए आप कई तरीकों से अपने पार्टनर को इम्प्रेस कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसी 5 वॉट्सएप ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपके पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.

इसे भी पढ़ें – Latest News! क्या आप जानते है अंबानी की पत्नी से बेइंतहा प्यार करते थे संजय दत्त, जाने क्यों अधूरे रह गये सपने

Valentine’s Day करीब आ चुका है और लोग अपनों को स्पेशल फील कराने के लिए नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं. अगर आप पैसा बर्बाद नहीं करना चाहते हैं या फिर वैलेंटाइन्ड डे सेलिब्रेट करने का बजट नहीं है तो बिना कोई पैसा बर्बाद किए आप कई तरीकों से अपने पार्टनर को इम्प्रेस कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसी 5 वॉट्सएप ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपके पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. आइए जानते हैं…

डिजिटल अवतार(digital avatar)

वॉट्सएप ऐसा फीचर लाता है, जिससे आपका सारा काम आसान हो जाएगा. वॉट्सएप की मदद से आप अपना डिजिटल अवतार बना सकते हैं. अवतार को आप कस्टमाइज कर सकते हैं और अपनी पर्सनेलिटी तैयार कर सकते हैं. पर्सनल टच करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है.

पिन चैट (Pin Chat)

यह वॉट्सएप का गजब का फीचर है. इस फीचर से आप अपने पसंदीदा चैट को टॉप पर पिन कर सकते हैं. जैसे ही सामने वाले का मैसेज आएगा तो आपको टॉप पर भी नजर आ जाएगा और जल्दी मैसेज करने ऑप्शन मिल जाएगा.

इमोजी रिएक्शन्स (Emoji reaction )

वॉट्सएप पर कई इमोजी रिएक्शन्स को जोड़ा गया है. सामने से मैसेज आने पर अब सिर्फ थर्म्स अप की जगह और भी इमोजी पर क्लिक करके इमोशन्स जाहिर कर सकते हैं.

स्टेटस अपडेट (Status updates)

वॉट्सएप यूजर स्टेटस अपडेट कर सकते हैं. वीडियो, टेक्स्ट, साउंड या GIF के जरिए आप स्टेटस अपडेट कर सकते हैं. यह पूरे 24 घंटे तक स्टेटस बार में नजर आता है.

लाइव लोकेशन(Live Location)

यूजर किसी अन-नोन प्लेस पर होने की स्थिति में अपने लाइव लोकेशन का आदान-प्रदान करके अपने भागीदारों के लिए अपनी चिंता और सुरक्षा व्यक्त कर सकते हैं. इस तरह आप एक-दूसरे को रियल टाइम में ट्रैक कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – Google Search 4 things on Google: Big News! ये 4 बातें गूगल पर कभी न करें सर्च, नहीं तो जाना पड़ेगा जेल; समाज में होगी इंसल्ट

Exit mobile version